'बैठेगा मेरे साथ?' केएल राहुल ने मोहम्मद सिराज को लिफ्ट का दिया ऑफर, सामने आया वीडियो 

India Training Session
केएल राहुल ने मोहम्‍मद सिराज को लिफ्ट देने का ऑफर दिया

भारतीय टीम (India Cricket team) के बल्‍लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज (Mohammed Siraj) का मुंबई एयरपोर्ट के पार्किंग जोन में आमना-सामना हुआ। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नजर आ रहा है कि एयरपोर्ट से निकलते समय राहुल और सिराज अपनी कार ढूंढ रहे हैं।

Ad

भारतीय बल्‍लेबाज केएल राहुल को अपनी कार में बैठने में ज्‍यादा दिक्‍कत नहीं हुई जबकि सिराज कुछ समझ नहीं सके और पूछ रहे थे कि गाड़ी किधर है? राहुल ने अपने साथी को कार खोजते हुए देखा तो हंसते हुए पूछा कि लिफ्ट चाहिए। केएल राहुल को कहते हुए सुना गया, 'बैठेगा मेरे साथ?'

Ad

बता दें कि राहुल और सिराज दोनों ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्‍न वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्‍सा थे। भारतीय टीम के लिए यह सीरीज निराशाजनक रही। उसे तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-2 की शिकस्‍त सहनी पड़ी।

केएल राहुल ने वनडे क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की और पहले मैच में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। राहुल के फॉर्म पर काफी बातचीत चल रही थी और बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद उन्‍हें टीम से बाहर करने की मांग उठ रही थी।

वहीं मोहम्‍मद सिराज का प्रदर्शन भी क्षमता के मुताबिक अच्‍छा रहा। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 5 विकेट लिए। मोहम्‍मद सिराज ने पहले वनडे में चमक बिखेरते हुए तीन विकेट लिए थे।

अब केएल राहुल और मोहम्‍मद सिराज दोनों आईपीएल 2023 में खेलते हुए नजर आएंगे। राहुल जहां लखनऊ सुपरजायंट्स की कप्‍तानी करेंगे, वहीं सिराज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्‍व करेंगे। लखनऊ सुपरजायंट्स ने पिछले साल आईपीएल में डेब्‍यू किया और प्‍लेऑफ तक का सफर तय किया था। इस बार लखनऊ की कोशिश खिताब जीतने की रहेगी। वहीं आरसीबी भी अपना पहला खिताब जीतने के इराने से मैदान संभालेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications