इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगाज से पहले इसकी हलचल फैंस के मन में तेज हो गई है। फैंस की इसी हलचल के बीच आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) की भारत में एंट्री हो गई है। मिचेल स्टार्क पर कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने पिछले साल दिसंबर में हुए मिनी ऑक्शन में 24.75 करोड़ रुपये का दांव लगाया था। अब इस बड़े दांव के बाद स्टार्क अपनी टीम केकेआर के साथ जुड़ गए हैं।कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से मिचेल स्टार्क का टीम के साथ जुड़ने की जानकारी, कुछ तस्वीरें और एक खास वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह केकेआर के मालिक बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की हिट फिल्म 'डॉन' के टाइटल ट्रैक पर एंट्री लेते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में स्टार्क का भव्य तरीके से स्वागत किया जा रहा है। अपने स्वागत के बाद यह तेज गेंदबाज तस्वीरें भी खिंचवाते नजर आया। इस दौरान स्टार्क काफी खुश नजर आए। उनकी खुशी देख यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह आईपीएल में एक फ्रेश शुरुआत के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। View this post on Instagram Instagram Post View this post on Instagram Instagram Postमिचेल स्टार्क 8 साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल में वापसी करते हुए नजर आएंगे। वह आखिरी बार 2014 और 2015 में इंडियन प्रीमियर लीग खेलते हुए नजर आए थे। इस दौरान वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे। हालांकि इसके बाद साल 2018 सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने स्टार्क को अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन स्टार्क चोटिल होने के कारण बाहर हो गए थे। इसके बाद, से उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला और न ही उन्होंने ऑक्शन में अपना नाम भेजा। हालांकि अब स्टार्क इन सभी बातों को भूलकर गेंद से आगामी सीजन में कहर बरपाना चाहेंगे। अपनी वापसी को लेकर स्टार्क काफी उत्साहित हैं। उन्होंने वापसी को लेकर कहा, ‘मेरे अनुसार मुझे यहां खेले 8 साल हो गए हैं। केकेआर में वापस आ गया हूं जहां मुझे साल 2018 में होना चाहिए था। मेरी आईपीएल की यादें साल 2014 और 2015 की हैं उस समय आरसीबी के साथ था। मैं आगामी सीजन को लेकर काफी उत्साहित हूं जहां खिलाड़ियों का एक नया ग्रुप मिलेगा जिनसे मैं पहली बार मिलूंगा। यह निश्चित रूप से एक चुनौती होगी लेकिन यह रोमांचक होने वाला है। आईपीएल दुनिया की सबसे सर्वश्रेष्ठ टी20 लीग है इसलिए हां, मै इसका इंतजार कर रहा हूं।’