'हमें भी ले चलो वर्ल्ड टूर पे', युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा से राजस्थान रॉयल्स ने की मजेदार फरमाइश 

आईपीएल 2023 में भी चहल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे
आईपीएल 2023 में भी चहल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे

वर्तमान समय में भारतीय टीम (Team India) बांग्लादेश के दौरे पर है। जहाँ दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया ने बांग्लादेश के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली थी जिसमें लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को नहीं चुना गया था। अब यह गेंदबाज अगले साल ही टीम इंडिया के लिए खेलता हुआ दिखाई देगा। चहल हमेशा से अपने मजेदार अंदाज़ के लिए मैदान पर काफी सुर्खियां बटोरते हैं। वो कई मौकों पर साथी खिलाड़ियों के अलावा विरोधी टीम के खिलाड़ियों के साथ भी मस्ती करते हुए दिखाई देते हैं। इस बीच उनकी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार पोस्ट किया है जिसमें राजस्थान ने उनकी पत्नी धनश्री वर्मा को भी टैग किया है।

Ad

दरअसल, आईपीएल 2022 में चहल राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेले थे और 2023 के सत्र के लिए भी फ्रेंचाइजी ने चहल को रिटेन किया है। हालाँकि, आईपीएल के अगले सीजन को शुरू होने में अभी काफी समय है। इस बीच फ्रेंचाइजी ने चहल कपल की एक तस्वीर को एडिट करके दुनिया के सभी सात अजूबों के साथ दिखाया है। इंस्टाग्राम पर साझा की इस पोस्ट में हर स्लाइड के साथ पीछे की तस्वीर बदल दी गई है।

राजस्थान रॉयल्स ने इस पोस्ट को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,

हमें भी वर्ल्ड टूर पर ले चलो युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा।
Ad

राजस्थान द्वारा शेयर किये गए इस मजेदार पोस्ट पर चहल की पत्नी धनश्री ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, हाहाहाहा एडिट की तस्वीरें पसंद आईं। हम आपको हर जगह ले जा रहे हैं।

आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था चहल ने

गौरतलब है कि आईपीएल के 15वें सीजन में दाएं हाथ के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे। उन्होंने 17 मैचों में 19.52 की बेहतरीन औसत से 27 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। राजस्थान रॉयल्स को टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचाने में चहल का अहम योगदान रहा था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications