IPL 2024 : 'गोलमाल' फिल्म के आईडिया को अपनाकर RCB की फैन पहुंची मैच देखने, लाइव मैच के दौरान टीवी पर आने पर खुली पोल

Picture Courtesy: Twitter
Picture Courtesy: Twitter

IPL में फैंस अपनी पंसदीदा टीम को सपोर्ट करने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ते हैं, जिसका एक नमूना हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आये वीडियो में देखने मिला। इस मामले में आरसीबी (RCB) की एक महिला फैन ने 1979 में रिलीज़ हुई फिल्म 'गोलमाल' के एक कॉमेडी सीन में एक्टर द्वारा बोले झूठ को रियल लाइफ में ही अपने स्वार्थ के लिए इस्तेमाल किया और बाद में उसका झूठ पकड़ा भी गया।

Ad

दरअसल, 2 अप्रैल को आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मैच को स्टेडियम जाकर देखने के लिए एक महिला फैन ने अपने ऑफिस में फैमिली इमरजेंसी का बहाना बनाकर छुट्टी ली थी। मैच के दौरान कुछ समय के लिए कैमरा का फोकस फैन के ऊपर गया था और वो टीवी पर नजर आई, जिससे उसके झूठ का भांडा फूट गया, क्योंकि मैनेजर ने उसे देख लिया।

फैन ने इस पूरे मामले का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है और सीनियर के साथ हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट भी लगाया है। उसने वीडियो के कैप्शन में लिखा,

मोये मोये दिन प्रति दिन वास्तविक होता जा रहा है।
Ad

गौरतलब हो कि गोलमाल फिल्म में भी एक्टर अमोल पालेकर अपने सीनियर से फैमिली इमरजेंसी का बहाना बनाकर ऑफिस से छुट्टी लेकर हॉकी के मैच को स्टेडियम में एन्जॉय करने पहुंच जाते हैं, जिसके बाद वहां उनका सामना अपने बॉस से हो जाता है, जो पहले से ही वेन्यू पर मौजूद होते हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए इस मुकाबले की बात करें, तो एलएसजी ने आरसीबी को 28 रनों से मात दी थी। केएल राहुल की अगुवाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाये थे, जवाब में आरसीबी की टीम 153 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।

आरसीबी की टीम मौजूदा सीजन में एक बार फिर अपने खराब प्रदर्शन को लेकर काफी ट्रोल हो रही है। टीम पांच मैचों में सिर्फ एक जीत पाई है और अंक तालिका में नौवें स्थान पर है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications