रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम आईपीएल (IPL) के पहले सीजन से इस मेगा टी20 लीग की हिस्सा है, लेकिन पिछले 15 सालों में टीम एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीती है। हालाँकि, इसके बावजूद आरसीबी का फैनबेस उन्हें भरपूर सपोर्ट करता है। आरसीबी टीम का स्लोगन है 'ई साला कप नामदे' यानी कि इस साल कप हमारा होगा और फैंस हर सीजन में यही स्लोगन बोलते नजर आते हैं।आईपीएल 2023 के आगाज से पहले आरसीबी ने 26 मार्च को 'RCB UNBOX' इवेंट का आयोजन किया, जिसमें टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers), क्रिस गेल (Chris Gayle), विराट कोहली (Virat Kohli), फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) समेत कई अन्य खिलाड़ी शामिल हुए। हजारों फैंस की मौजूदगी में गेल और डीविलियर्स को हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया। इस दौरान जब स्टेज पर मौजूद डीविलियर्स से कुछ कहने को कहा गया तो उन्होंने बोला कि, आरसीबी के फैंस जैसे फैंस दुनिया में किसी दूसरी टीम के नहीं हैं। डीविलियर्स ने फैंस से टीम को सपोर्ट करने का अनुरोध किया और इतना कहकर उन्होंने ई साला कप नामदे भी बोला। डीविलियर्स के मुँह से इस स्लोगन को सुनते ही विराट कोहली की हंसी निकल गई जो कि डीविलियर्स के पीछे बाकी खिलाड़ियों के साथ खड़े थे। कोहली के इस रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।आप भी देखें यह वीडियो:Virat Kohli Fan Club@Trend_VKohliReaction of Virat Kohli when ABD said E Sala Cup Namde! 5012450Reaction of Virat Kohli when ABD said E Sala Cup Namde! https://t.co/pJGth75Jv4गौरतलब है कि आरसीबी ने 2009, 2011 और 2016 में टूर्नामेंट के फाइनल में जगह जरूर बनाई थी, लेकिन तीनों मौकों पर टीम को हार ही नसीब हुई थी। वहीं, आगामी सीजन की बात करें तो एक बार फिर टीम की कमान दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसी के हाथों में होगी। टूर्नामेंट में आरसीबी अपने सफर का आगाज को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए करेगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच 2 अप्रैल को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा।