क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। सचिन का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ था। महज 16 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले सचिन ने दो दशक से भी अधिक समय तक इस खेल पर अपना राज किया। दुनिया के महान क्रिकेटरों में से एक सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के मैदान पर अपने बल्लेबाजी के अलावा स्वादिष्ट खाना बनाने में भी माहिर हैं। सचिन अच्छा खासा खाना बना लेते हैं और उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर को उनके हाथों की बनी फिश करी (Fish Curry) बेहद पसंद हैं। सचिन ने खुद इसका खुलासा किया है।दरअसल, मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें 'मास्टर ब्लास्टर' सचिन तेंदुलकर इंटरव्यू देते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में जब उनसे पूछा जाता है कि आप खुद को कुकिंग में 1 से 10 के बीच कितनी रेटिंग देंगे? तो इसके जवाब में सचिन कहते हैं कि प्लीज जाइए और मेरी वाइफ से पूछिए, वह कहती हैं कि उसने अपनी लाइफ में जो बेस्ट फिश करी खाई है वह मैंने बनाई थी।" वहीं, सचिन का यह जवाब सुनते ही वहां मौजूद दर्शक शोर मचाने लगते हैं। View this post on Instagram Instagram Postबता दें कि सचिन और अंजलि पहली बार एक दूसरे से एयरपोर्ट पर मिले थे। लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद सचिन ने 24 मई 1995 को अंजलि से शादी रचाई थी। सचिन का शानदार क्रिकेट करियरगौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के करियर में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जिसको तोड़ पाना आज ही बेहद मुश्किल है। सचिन ने टेस्ट मैच और वनडे मैचों को मिलाकर कुल 663 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 34357 रन बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 100 शतक बनाये हैं। उनके नाम टेस्ट में 51 और वनडे मैचों में 49 शतक जड़े हैं।