आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन को खत्म हुए लगभग दो हफ्ते बीत गए हैं लेकिन अभी भी फ्रेंचाइजी फैंस के लिए टूर्नामेंट के दौरान बने कुछ मजेदार वीडियो को साझा करती रहती हैं। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने टीम के तेज गेंदबाज खलील अहमद (Khaleel Ahmed) का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है जिसमें वह अपने गाने की कला का नमूना पेश करते नजर आ रहे हैं।दरअसल, गुरुवार को डीसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में कुछ खिलाड़ी मस्ती-मजाक करते दिख रहे हैं। वहीं, इस बीच खलील अहमद अपने खाने की प्लेट सजाते हुए नजर आते हैं। इस दौरान उनका गाने का मूड बन जाता है और वह एक हिंदी गाना पूरे जोश में गाना शुरू कर देते हैं, जिसे सुनने के बाद सरफराज अहमद अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाते हैं। इसके बाद वह मजाकिया अंदाज में उन्हें मारने के लिए दौड़ते हैं और कहते हैं कि भाई चुप हो जा।डीसी ने इस वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,कंप्यूटर जी, बस यहां ट्रेंड समाप्त कर दिया जाए। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि 25 वर्षीय गेंदबाज खलील अहमद का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इस सीजन में खेले 9 मैचों में उन्होंने 33.44 की औसत से 9 विकेट हासिल किये जिसमें उनका इकॉनमी रेट 9.12 का रहा था।डेविड वॉर्नर की कप्तानी में IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शननियमित कप्तान ऋषभ पंत के चोटिल होने की वजह से इस बार आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाए थे। उनकी गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर को टीम की कमान मिली थी। उनकी अगुवाई में टीम ने 14 मैच खेले जिसमें उन्हें पांच में जीत और नौ मैचों में हार मिली थी और टीम लीग स्टेज में नौवें स्थान पर रही थी।