आईपीएल (IPL 2023) के 16वें संस्करण की शुरुआत 31 मार्च से होगी, जिसमें एक बार फिर से दस टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी। ज्यादातर खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ चुके हैं और ट्रेनिंग शुरू कर दी है। ट्रेनिंग के साथ-साथ सभी खिलाड़ी मस्ती-मजाक करते हुए काफी एन्जॉय भी कर रहे हैं, जिसके वीडियो टीमें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करती रहती हैं। इस बीच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपने तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो जानबूझकर अपने होटल रूम का पासवर्ड भूलने की एक्टिंग करते दिख रहे हैं।दरअसल, इस वीडियो में सूर्या सबसे पहले चलकर अपने कमरे की तरफ आते हैं और कार्ड के जरिये अपने रूम को खोलने की कोशिश करते हैं, लेकिन दरवाजा नहीं खुलता। तभी आवाज़ आती है पासवर्ड चाहिए। इसके बाद सूर्या कुछ फिल्मों के फेमस डायलॉग बोलना शुरू करते हैं लेकिन इससे भी दरवाजा नहीं खुलता। वह कई डायलॉग बोलते हैं और काफी कोशिशों के बाद परेशान हो जाते हैं। अंत में 'सुपला शॉट' बोलते हैं और दरवाजा खुल जाता है, फिर आवाज आती है एमआई फैमिली में आपका स्वागत है सूर्या दादा।आप भी देखें यह वीडियो: View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि कुछ दिनों पहले सूर्या का एक वीडियो काफी वायरल हो हुआ था, जिसमें उन्होंने गली क्रिकेट खेलते हुए फैंस के कहने पर 'सुपला शॉट' यानी कि स्कूप शॉट खेला था। उसका वीडियो भी सोशल मीडिया में काफी चर्चा में रहा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे सूर्यकुमार यादवदाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का हालिया फॉर्म काफी खराब रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के तीनों मुकाबलों में सूर्या गोल्डन डक पर आउट हुए थे, जिसके बाद उनकी काफी आलोचना भी हुई। अब ये देखने वाली बात होगी कि आईपीएल में 32 वर्षीय बल्लेबाज का फॉर्म कैसा रहता है।