भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम के स्क्वाड का हिस्सा हैं। नागपुर में खेले गए पहले मैच में सूर्यकुमार यादव ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था, जिसमें वो सिर्फ 8 रन बना पाए थे। उसके बाद श्रेयस अय्यर के फिट हो जाने के बाद सूर्यकुमार को प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली। वहीं, इस बीच सूर्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह गली क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने फैंस की डिमांड पर 'सुपला शॉट' (स्कूप शॉट) भी खेला।दरअसल, यह वीडियो मुंबई का है। जहाँ दाएं हाथ का यह विस्फोटक बल्लेबाज घूमने निकला था और फैंस के साथ गली क्रिकेट खेलने का लुत्फ़ उठाया। इस दौरान उन्होंने फैंस के कहने पर अपना पसंदीदा सुपला शॉट यानी कि स्कूप शॉट खेला। सूर्या ने गेंद के आते ही बल्ला नीचे किया और जमीन पर टिकाकर लेग साइड की तरफ शॉट खेल दिया। उनका यह शॉट देखकर वहां मौजूद सभी दर्शकों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आप भी देखें यह वीडियो:Mumbai Indians@mipaltanThe iconic…. 𝐒𝐮𝐩𝐥𝐚 𝐬𝐡𝐨𝐭 ft. सूर्या दादा : Roshan Singh#OneFamily @surya_14kumar7135286The iconic…. 𝐒𝐮𝐩𝐥𝐚 𝐬𝐡𝐨𝐭 ft. सूर्या दादा 😍📹: Roshan Singh#OneFamily @surya_14kumar https://t.co/ohrBH8jbmGIPL 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगे सूर्यकुमार यादवबॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं और भारत ने 2-1 की लीड हासिल कर रखी है। सीरीज का आखिरी और चौथा मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जायेगा। इस सीरीज के बाद, दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी, जिसकी शुरुआत 17 मार्च को खेले जाने वाले मैच से होगी। भारत के वनडे स्क्वाड में सूर्या का चयन हुआ है। फैंस को पूरी उम्मीद है कि टी20 फॉर्मेट की तरह वनडे में भी दाएं हाथ का यह बल्लेबाज अपनी लय हासिल करेगा और सीरीज में कुछ बड़ी पारियां खेलने में कामयाब होगा। इस सीरीज के बाद, सूर्या आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।