आईपीएल (IPL 2023) के शुरू होने के बाद अब सभी फैंस को आरसीबी और मुंबई इंडियंस (RCB v MI) के बीच होने वाले मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है, जो कि 2 अप्रैल को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट के अपने पहले मैच को जीतकर सीजन की शुरुआत शानदार तरीके से करना चाहेंगी। इसके लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर खूब पसीना बहा रहे हैं। इस बीच मुंबई इंडियंस ने अपने आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वो अपने पसंदीदा शॉट्स खेलते दिख रहे हैं। वर्तमान समय में सूर्यकुमार यादव की गिनती टी20 फॉर्मेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में होती है। सूर्या जब मैदान पर होते हैं तो उनको शांत रख पाना किसी भी टीम के गेंदबाज के लिए आसान नहीं होता। आरसीबी के खिलाफ होने वाले मैच से पहले सूर्या मैदान पर नेट्स में बल्लेबाजी करते नजर आये। इस दौरान उन्होंने कुछ कट शॉट्स, स्ट्रैट ड्राइव, स्कूप शॉट और सबसे आखिरी में हेलीकॉप्टर शॉट खेला। उनके इस वीडियो को MI ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, आखिरी वाले शॉट का अलग फैन बेस है। View this post on Instagram Instagram Postपोस्ट पर फैंस भी अपने जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, सूर्या दादा इन फुल एक्शन मोड। वहीं, अगर बात सूर्यकुमार यादव की हालिया फॉर्म की करें तो पिछले कुछ समय से उनका बल्ला शांत रहा है। टी20 फॉर्मेट का यह विस्फोटक बल्लेबाज वनडे प्रारूप में एकदम फ्लॉप साबित हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई घरेलू वनडे सीरीज के तीनों मैचों में दाएं हाथ का बल्लेबाज गोल्डन डक का शिकार हुआ था, जिसकी वजह से सूर्या की काफी आलोचना भी हुई थी। आईपीएल के 16वें सीजन में सूर्या की सबसे पहली कोशिश अपनी खोई हुई फॉर्म को वापिस हासिल करने की होगी, जिसके लिए वो खूब मेहनत कर रहे हैं।