WCPL में भी दिखी शाहरुख खान की दीवानगी, इस महिला खिलाड़ी ने दिया 'किंग खान' का सिग्नेचर पोज

Sneha
Jess Jonassen Shah Rukh Khan Signature Pose
जेस जोनासेन और शाहरुख खान (Photo Credit - Instagram/iamsrk/X@mufaddal_vohra)

Jess Jonassen Shah Rukh Khan Signature Pose: महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट में तीन टीमों के बीच 10 दिनों के अंदर कुल 7 मैच खेले जाएंगे। इस लीग में बारबाडोस रॉयल्स, गुयाना अमेजन वॉरियर्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीमें खेल रही हैं। लीग का दूसरा मैच बारबाडोस रॉयल्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीमों के बीच खेला गया। इस मैच में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन टीम की एक खिलाड़ी ने अपने सेलिब्रेशन से हर किसी का दिल जीत लिया।

Ad

'किंग खान' के सिग्नेचर पोज जैसा सेलिब्रेशन

Ad

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जेस जोनासेन इस लीग में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम के लिए खेल रही हैं। लीग के दूसरे मैच के दौरान जेस जोनासेन विकेट लेने के बाद शाहरुख खान का सिग्नेचर पोज करती हुई नजर आईं। उनका ये सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें, ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम में शाहरुख खान (रेड चिलीज एंटरटेनमेंट) का पैसा लगा हुआ है। वह इस टीम के मालिकों में से एक हैं।

जेस जोनासेन अपनी टीम को नहीं दिला सकी जीत

Ad

दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 113 रन ही बना सकी थी। इस दौरान जेस जोनासेन ने 6 गेंदों का सामना किया और वह बिना खाता खोले आउट हो गईं। इसके बाद जेस जोनासेन ने गेंदबाजों के जरूर कमाल किया, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं। उन्होंने 4 ओवर में 21 रन खर्च करके 2 विकेट अपने नाम किए। मगर, बारबाडोस रॉयल्स ने 17.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर ही टारगेट को हासिल कर लिया।

जेस जोनासन ने गर्लफ्रेंड से की शादी

जेस जोनासन पिछले साल काफी सुर्खियों में आईं थीं। जोनासन और उनकी गर्लफ्रेंड सारा गुडरहम पिछले साल अप्रैल में शादी के बंधन में बंध गए थे। साल 2018 में ही दोनों ने सगाई की थी। 31 साल की जेस जोनासन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक 6 टेस्ट, 93 वनडे और 105 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान जिस ने टेस्ट में 7, वनडे में 141 और टी20 में 96 विकेट झटके हैं। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में 291 रन, वनडे में 610 रन और टी20 में 438 रन भी बनाए हैं।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications