IPL 2025 में KKR को सपोर्ट करती आईं नजर, ड्वेन ब्रावो के साथ डांस वीडियो हुआ वायरल; जानें कौन हैं अलिशा ओहरी

कौन हैं अलिशा ओहरी (photo credit: x.com/kaha_jaa_rhe)
कौन हैं अलिशा ओहरी (photo credit: x.com/kaha_jaa_rhe)

Alisha Ohri and Dwayne Bravo Viral dance video: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ड्वेन ब्रावो का यह वीडियो फैंस खूब देख रहे हैं और शेयर कर रहे हैं। ब्रावो के वायरल डांस वीडियो को देख फैंस के यह जानने के लिए काफी उत्सुक हैं कि उनकी डांस पार्टनर कौन है, दोनों का आपस में क्या रिश्ता है। वीडियो में दिख रही महिला और डांस पार्टनर केकेआर की फैन गर्ल हैं। महिला की पहचान अलीशा ओहरी के रूप में हुई है, दोनोंं एक दूसरे के मूव्स से मूव्स मैच करते हुए डांस करते हुए नजर आए थे। आपको बताते हैं कौन है यह फैनगर्ल...

Ad

कौन हैं ड्वेन ब्रावो की डांस पार्टनर?

ड्वेन ब्रावो के साथ वायरल हुई फैनगर्ल का नाम अलीशा ओहरी है अलिशा ओहरी भारतीय मूल की महिला हैं उनका (जन्म 11 जून, 1986) को हुआ था। अलिशा भारतीय मॉडल हैं जो एक उद्यमी और मेकअप आर्टिस्ट के रूप में काम करती हैं। साल 2021 में अलिशा डायडेम मिसेज इंडिया लिगेसी प्रतियोगिता का हिस्सा बनीं थीं और उन्होंने इस प्रतियोगिता में में मिसेज इंडिया लिगेसी का खिताब भी जीता था। वहीं 2021 के बाद अलिशा ने बुल्गारिया में मिसेज यूनिवर्स 2022 प्रतियोगिता में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया, जहां उन्हें मिसेज पॉपुलर 2022 के खिताब से नवाजा गया था।

Ad

कोलकात्ता नाइट राइडर्स की फैन हैं अलिशा ओहरी

यह पहला मौका नहीं है जब अलिशा को आईपीएल के दौरान देखा गया हो, आईपीएल के अन्य सीजन में भी अलिशा बखूबी नजर आईं हैं। अलिशा आईपीएल के दौरान कोलकात्ता नाइट राइडर्स को सपोर्ट करती हैं। हाल ही में उन्हें वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ आईपीएल 2025 के मैच में नाइट राइडर्स का उत्साह बढ़ाते हुए देखा गया था। अलिशा ओहरी सोशल मीडिया की मशहूर पर्सनैलिटी हैं, वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अलिशा के इंस्टाग्राम पर 104k से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अलिशा की तमाम तस्वीरें मौजूद हैं जिस पर फैंस खूब प्यार लुटाते हुए नजर आते हैं। अलिशा भी अपनी खूबसूरती से फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications