कौन है KKR की यह फैन गर्ल? SRH के खिलाफ मैच के दौरान हुईं वायरल; फैंस कर रहे खूबसूरती के चर्चे

केकेआर
केकेआर फैनगर्ल की तस्वीर हुई वायरल (photo credit: x.com/CricketLegende,,r/Rajat)

KKR Fan girl viral video: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अब तक खेले गए सभी मकाबले रोमांच से भरे रहे हैं, ओपनिंग सेरेमनी से लेकर हर मैच से पहले बॉलीवुड का तड़का लगा। वहीं मैच के दौरान टीम को सपोर्ट करने पहुंच रहे फैंस भी चर्चा में बने हुए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले के दौरान महेंद्र सिंह धोनी के आउट होने के बाद एक फैनगर्ल का रिएक्शन सुर्खियों में आया था, फैनगर्ल को सोशल मीडिया पर खूब स्टॉक किया गया। जिसकी वजह से उनके रातों- रात हजारों फॉलोअर्स बढ़ गए। वहीं इसके बाद अब कोलकाता नाइटराइडर्स की बला की खूबसूरत फैन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग तो इन दोनों की तुलना भी करने लगे हैं, फैंस यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि केकेआर की जर्सी में मैच देखने पहुंची यह लड़की कौन है। आपको दिखाते हैं फैनगर्ल की तस्वीर।

Ad

आईपीएल का 15वां मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस टीम में कोलकाता ने सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से हराया। जीत के बाद हर कोई जश्न मनाता हुआ नजर आया, तभी कैमरा केकेआर की फैनगर्ल की तरफ पहुंचता है, कैमरे में कैद हुई केकेआर की इस सुंदर फैनगर्ल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, लोग सोशल मीडिया पर चर्चा कर रहे हैं। फैंस वायरल गर्ल की तस्वीरें शेयर कर पूछ रहे हैं कि यह फैनगर्ल कौन है, वहीं कुछ फैंस केकेआर की फैनगर्ल की तुलना धोनी की फैनगर्ल से कर रहे हैं। आपको दिखाते हैं फैंस की पोस्ट

केकेआर की फैनगर्ल की सुंदरता पर फिदा हुए फैंस

एक फैन ने केकेआर की फैनगर्ल के वीडियो को शेयर कर लिखा सुंदर आगे हार्ट इमोजी शेयर की है।

Ad

एक फैन ने केकेआर की फैनगर्ल की वीडियो शेयर कर लिखा कि यह चेन्नई सुपर किंग्स की फैनगर्ल से ज्यादा सुंदर है।

Ad

वहींं एक अन्य फैन ने केकेआर फैनगर्ल की दो तस्वीरों को शेयर कर लिखा कि कोई जानता है इन्हें।

फैंस केकेआर की फैनगर्ल को सोशल मीडिया पर खूब स्टॉक कर रहे हैं। आपको बता दें कि केकेआर की फैनगर्ल का नाम सुष्मिता राय है, वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनके 16.8k फॉलोअर्स हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications