कौन हैं जीशान अंसारी? IPL के डेब्यू मैच में ही मचाया धमाल; ऋषभ पंत से है खास कनेक्शन!

जीशान अंसारी और ऋषभ पंत (Photo Credit_iplt20.com, Getty)
जीशान अंसारी और ऋषभ पंत (Photo Credit_iplt20.com, Getty)

Zeeshan Ansari IPL Debut : इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में एक के बाद युवा खिलाड़ी अपने हुनर को दिखा रहे हैं। भारत के गली-मोहल्लों, शहर-शहर में कई क्रिकेट प्रतिभाएं हैं जिनको आईपीएल ने अपना हुनर दिखाने का एक मंच प्रदान किया है और अब यहां हर मैच में कोई ना कोई नया नाम सामने आ रहा है। इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने एक यंग स्टार खिलाड़ी को मौका दिया और पहले ही मैच में छाप छोड़ दी।

Ad

25 साल के जीशान अंसारी को मिला आईपीएल डेब्यू का मौका

आईपीएल 2025 में रविवार को डबल हेडर मैच खेले जा रहे हैं। जिसमें विशाखापट्टनम में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 25 साल के युवा फिरकी गेंदबाज जीशान अंसारी को डेब्यू का मौका दिया। ऑरेंज आर्मी के द्वारा मिले इस डेब्यू पर ही जीशान ने अपनी बॉलिंग का जलवा बिखेरा है और अब वो चर्चा में आ गए हैं।

जीशान अंसारी को अपने आईपीएल करियर का आगाज करने में ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा और उन्हें दूसरे ही मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उतार दिया। जहां जीशान ने 4 ओवर में 42 रन जरूर खर्च किए लेकिन उन्होंने 3 स्टार बल्लेबाजों के विकेट अपने नाम किए। एक तरफ से इस मैच में ऑरेंज आर्मी के बड़े गेंदबाज विकेट को तरसते रहे। वहीं जीशान ने जैक फ्रेजर-मैक्गर्क, फाफ डू प्लेसिस और केएल राहुल के विकेट हासिल किए और वो चर्चा का केंद्र बन गए हैं।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से नाता रखने वाले जीशान अंसारी को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 40 लाख रुपये में खरीदा था। इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट और उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग में अपनी स्पिन गेंदबाजी से तहलका मचाया था। जहां उन्होंने 2024 के सीजन में सिर्फ 12 मैच में 24 विकेट झटके थे। उन्होंने अपने इस प्रदर्शन के बूते आईपीएल फ्रेंचाइजी को प्रभावित किया और अब आईपीएल में डेब्यू कर अपना टैलेंट दुनिया के सामने रखा है।

Ad

ऋषभ पंत, ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों के साथ खेले हैं जीशान

इस युवा खिलाड़ी की बात करें तो ये भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम से खेल चुके हैं। जहां उन्होंने 2016 का यूथ वर्ल्ड कप खेला था। जीशान इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों ऋषभ पंत, ईशान किशन, सरफराज खान और वॉशिंगटन सुंदर के साथ खेल चुके हैं। उन्हें इसके बाद 2020 में उत्तर प्रदेश की टीम में घरेलू क्रिकेट खेलने का मौका मिला।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications