आईपीएल 2022 जीतने को अंडर19 वर्ल्ड कप जीत जैसा बताते हुए शुभमन गिल ने दी बड़ी प्रतिक्रिया 

शुभमन गिल मैच फिनिश करके लौटे  (PIC - iplt20.com)
शुभमन गिल मैच फिनिश करके लौटे (PIC - iplt20.com)

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के युवा ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) जीतने को अंडर19 वर्ल्ड कप (Under19 World Cup) जीतने जितना बड़ा बताया है। गिल 2018 में अंडर19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे और उन्होंने उस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल के पन्द्रहवें सीजन के फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी टीम के लिए विनिंग शॉट खेला और गुजरात को पहला ख़िताब जितवाया।

Ad

मैच के बाद गिल ने बात करते हुए कहा,

इसके बहुत मायने हैं। अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद आईपीएल जीतना भी उतना ही बड़ा है।

राजस्थान रॉयल्स द्वारा दिए 131 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस को शुरूआती झटके लगे लेकिन गिल एक छोर पर खड़े रहे और उन्होंने 43 गेंदों में नाबद 45 रन की पारी खेली।

अपनी टीम को जीत दिलाने के बारे में उन्होंने कहा,

यह मेरा पांचवां साल है और मैं इस बार आईपीएल जीतने के लिए काफी भाग्यशाली हूं। मैं अंत तक वहां रहना चाहता था और कोचों के साथ यही बात थी। खुशी है कि मैंने उन्हें लाइन पार करने में मदद की।

शुभमन गिल ने आईपीएल में अपने पहले चार सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले थे लेकिन इस बार उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया गया था। इसके बाद गुजरात टाइटंस ने ड्राफ्ट के माध्यम से इस युवा खिलाड़ी को अपने साथ शामिल किया।

आईपीएल 2022 में गिल ने किया अच्छा प्रदर्शन

आईपीएल 2022 में शुभमन गिल का बल्ला खूब चला और वह अपनी टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 16 मैचों में 34.50 की औसत से 483 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली। उनका स्ट्राइक रेट 132.32 का रहा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications