WT20 Challenge, Supernovas vs Velocity - आज का मैच कौन सी टीम जीत सकती है

Photo- IPL
Photo- IPL

IPL 2020 के दौरान आज से महिला टी20 चैलेंज की शुरुआत होने जा रही है। महिला टी20 चैलेंज 2020 का आयोजन शारजाह में होगा और ये 4 नवंबर से 9 नवंबर तक खेला जाएगा। आज के पहले मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की सुपरनोवाज के सामने मिताली राज की वेलोसिटी टीम होगी। महिला टी20 चैलेंज के अभी तक हुए दोनों टूर्नामेंट की विजेता सुपरनोवाज टीम है। हरमनप्रीत के नेतृत्व टीम ने लगातार दो बार ख़िताब जीता है। पिछले साल सुपरनोवाज ने वेलोसिटी टीम को फाइनल में 12 रनों से हराया था और ख़िताब को अपने नाम किया था।

Ad

किसका पलड़ा होगा भारी?

दो बार की चैंपियन टीम सुपरनोवाज की टीम इस साल भी उतनी ही मजबूत है, जितना वो पिछले सीजन में रही है। कप्तानी में हरमनप्रीत का नेतृत्व होगा साथ ही बल्लेबाजी में भी टीम अनुभव के साथ मैदान पर उतरेगी। जेमिमा रोड्रिग्स, चमारी अट्टापट्टू और हरमनप्रीत कौर के कन्धों पर जिम्मेदारी होगी। दूसरी तरफ बात करें वेलोसिटी टीम की, तो अनुभव के साथ युवा जोश का तड़का देखने को मिलता है। शैफाली वर्मा, डेनियल वायट, वेदा कृष्णामूर्ति और मिताली राज जैसी धुरंधर बल्लेबाज टीम में मौजूद हैं। गेंदबाजी में वेलोसिटी टीम का पलड़ा सुपरनोवाज के मुकाबले भारी नजर आता है। सुपरनोवाज के लिए पूनम यादव, राधा यादव की जिम्मेदारी होगी कि टीम के लिए विकेट चटकाएं, तो दूसरी तरफ वेलोसिटी के पास गेंदबाजी में शिखा पांडे, एकता बिष्ट और जहानारा आलम के रूप में अनुभवी विकल्प मौजूद है।

वेलोसिटी टीम के पास युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ अनुभवी ख़िलाड़ी भी मौजूद है, जिसके चलते इस बार वेलोसिटी टीम के दावेदारी बाकी दोनों टीमों से ज्यादा नजर आती है। आज होने वाले मुकाबले में दोनों ही टीमें बराबर का मुकाबला खेलते हुए नजर आएँगी लेकिन सम्पूर्ण प्रदर्शन को देखते हुए और गतविजेता होने के कारण हरमनप्रीत कौर की सुपरनोवाज का पलड़ा इस मुकाबले में भारी है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications