भारतीय टीम अभी भी WTC फाइनल में वापसी कर सकती है, पूर्व पाकिस्तान खिलाड़ी का बयान

Nitesh
भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा (Ramiz Raja) का मानना है कि भारतीय टीम (Indian Cricket Team) न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में अभी भी वापसी कर सकती है। उनके मुताबिक भारतीय टीम के पास वापसी का मौका है।

Ad

भारतीय टीम साउथैम्प्टन टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 217 रनों पर ही आउट हो गई। लंबे कद के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन ने 5 विकेट लेकर भारतीय पारी को समेट दिया। इसके जवाब में कीवी टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं।

ये भी पढ़ें: श्रीलंका दौरे से पहले संजू सैमसन का वीडियो आया सामने, प्रमुख चीज के बारे में दी गई जानकारी

इस वक्त मुकाबले में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है। हालांकि रमीज राजा के मुताबिक भारतीय टीम शानदार अंदाज में वापसी कर सकती है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा "भारत को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि न्यूजीलैंड की टीम बड़ी लीड ना ले पाए। उन्हें लगातार दबाव बनाए रखना होगा और रेगुलर इटंरवल पर विकेट चटकाना होगा। इसके अलावा उन्हें शानदार कैच भी पकड़ने होंगे। विराट कोहली का गेम प्लान एकदम सिंपल और सीधा होना चाहिए और हर प्लेयर को उस पर अमल करना चाहिए।"

भारतीय टीम के पास वापसी का मौका है - रमीज राजा

रमीज राजा के मुताबिक भारतीय टीम के पास अभी भी वापसी का मौका है। उन्होंने कहा "भारतीय टीम के लिए मुश्किल जरूर होगा क्योंकि उनके ऊपर दबाव है लेकिन ये अंसभव नहीं है और टीम इंडिया शानदार तरीके से वापसी कर सकती है। भारत के लिए अभी सबकुछ खत्म नहीं हुआ है और वापसी के लिए उन्हें काफी बेहतरीन क्रिकेट खेलना होगा।"

रमीज राजा ने ये भी कहा कि अगर विकेट सूखी हुई तो फिर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा उसका पूरा फायदा उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत के पास ऐसे गेंदबाज हैं जो 20 विकेट चटका सकते हैं।

ये भी पढ़ें: "भारतीय महिला टीम अगले 4 साल में मेंस टीम की तरह जबरदस्त प्रदर्शन करने लगेगी"

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications