भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा बेटे के पिता बन गए हैं। साहा की पत्नी रोमी ने बेटे को जन्म दिया है। साहा ने यह जानकारी अपने इंस्टाग्राम पेज पर साझा की। इसके साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी और बेटे के साथ फोटो भी शेयर की है। इसके बाद से ही उन्हें बधाइयां मिलनी शुरु हो गई हैं।ऋद्धिमान साहा ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि हमारी खुशियों का गुच्छा आ गया। मैं, रोमी मित्री और बड़ी बहन अन्वी बेबी ब्वॉय का स्वागत करते हैं। इस तस्वीर में रोमी अस्पताल में लेटी हुआ नजर आ रही हैं जबकि साहा अपने बेटे को गोद में लिए काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। View this post on Instagram Our little bundle of joy has arrived! Me, @romi_mitra and big sister Anvi are ecstatic to welcome our little baby boy into this world. #2020baby A post shared by Wriddhiman Saha (@wriddhi) on Mar 6, 2020 at 7:43am PSTइसके बाद साहा ने एक और तस्वीर भी शेयर की है जिसमें साहा परिवार के तीनों सदस्य नजर आ रहे हैं और उनकी फैमिली काफी खुश दिखाई दे रही है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने हैशटैग ब्लेस्ड लिखा है। View this post on Instagram ❤️ @romi_mitra #blessed A post shared by Wriddhiman Saha (@wriddhi) on Mar 7, 2020 at 3:23am PSTसाहा ने जैसे ही फोटो पोस्ट की उन्हें फैंस और उनके साथी खिलाड़ियों की तरफ से बधाइयां मिलनी शुरु हो गई है। शिखर धवन, सुरेश रैना, उमेश यादव जैसे कई खिलाड़ियों ने उन्हें बधाईयां और शुभकामनाएं दी हैं। उनके इस पोस्ट को जमकर शेयर भी किया जा रहा है।ये भी पढ़ें: धोनी का शांत बल्ला गरजा, लगातार जड़े पांच गेंदों पर पांच छक्के, वीडियो हुआ वायरलबता दें, साहा ने इंस्टाग्राम के जरिए ही एनाउसमेंट भी की थी कि वे जल्दी ही एक बार फिर से पिता बनने जा रहे हैं। उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें साहा अपनी पत्नी और बेटी अन्वी के साथ थे। तस्वीर में उनकी पत्नी का बेबी बंप दिखाई दे रहा था। साहा ने पोस्ट में लिखा था कि यह बर्थडे स्पेशल है। हम बेसब्री से अपने परिवार में आने वाले नए मेहमान का इंतजार कर रहे हैं। हम एनाउंस कर रहे हैं कि जल्दी ही हम एक बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं। View this post on Instagram This birthday is a bit special...we are eagerly waiting to welcome a new addition to our family. Proudly announcing that we are expecting a baby for the second time! Keep us in your prayers! 🥰 @romi_mitra A post shared by Wriddhiman Saha (@wriddhi) on Oct 24, 2019 at 9:06am PDT