युसूफ पठान ने IPL के आगाज से पहले राजस्थान रॉयल्स की सबसे कमजोर कड़ी के बारे में बताया

राजस्थान रॉयल्स टीम को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया
राजस्थान रॉयल्स टीम को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

विस्फोटक बल्लेबाज युसूफ पठान (Yusuf Pathan) ने आईपीएल 2023 (IPL) के आगाज से पहले राजस्थान रॉयल्स टीम (Rajasthan Royals) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि इस सीजन टीम की सबसे कमजोर कड़ी क्या है। युसूफ पठान के मुताबिक मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाजी राजस्थान रॉयल्स के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।

Ad

युसूफ पठान के मुताबिक पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स की तरफ से टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी और बेहतरीन योगदान दिया था। हालांकि इसके बाद आने वाले खिलाड़ियों से उन्हें वो सपोर्ट नहीं मिल पाया था जिसकी दरकार थी। पठान के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स को चाहिए को वो इस सीजन युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौके दें ताकि भविष्य के खिलाड़ी तैयार हो सकें।

मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज टॉप ऑर्डर को सपोर्ट नहीं कर पाते हैं - युसूफ पठान

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान युसूफ पठान ने राजस्थान रॉयल्स की बैटिंग लाइन अप को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे बड़ा चैलेंज ये होगा कि उनका मिडिल ऑर्डर उस तरह से टॉप ऑर्डर को सपोर्ट नहीं कर पाता है। पिछले साल ऐसा ही देखने को मिला था। देखने वाली बात होगी कि इस सीजन क्या ओपनिंग बल्लेबाजों का साथ मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज दे पाते हैं। मेरा ये भी मानना है कि अगर युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौके दिए जाएं तो फिर वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे। राजस्थान रॉयल्स की सबसे बड़ी स्ट्रेंथ उनके ओपनर ही हैं। जिस तरह के फॉर्म में जोस बटलर हैं वो काफी जबरदस्त है।

आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने आगामी आईपीएल के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं और जयपुर में ज्यादातर खिलाड़ी पहुंच गए हैं, जिसमें संजू सैमसन, ओबेद मैकॉय शामिल रहे। राजस्थान रॉयल्स का पहला मुकाबला 2 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा। राजस्थान रॉयल्स ने एक इवेंट के जरिये अपनी जर्सी को भी लॉन्च किया है। इस इवेंट के दौरान टीम के कप्तान संजू सैमसन, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और युवा बल्लेबाज रियान पराग मौजूद रहे थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications