आईपीएल (IPL) 2016 में 8 मई 2016 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने शर्मनाक प्रदर्शन किया था और पूरी टीम सिर्फ 92 रनों पर सिमट गई थी। युवराज सिंह ने सचिन तेंदुलकर के पैर छूते हुए सभी का दिल जीता और इस बात को साबित किया कि आखिर क्रिकेट को जेंटलमैन गेम क्यों कहा जाता है।आईपीएल (IPL) में पहली बार हिटविकेट आउट हुए थे युवराज सिंहविशाखापट्टनम में खेले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन (57 गेंदों में 82 नाबाद) पारी के दम पर 20 ओवरों में 177-3 का विशाल स्कोर खड़ा किया। हालांकि इस पारी के दौरान धवन को पहले कप्तान डेविड वॉर्नर (33 गेंदों में 48 रन) और फिर युवराज सिंह (23 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 39 रन) का अच्छा साथ मिला। इसी वजह से सनराइजर्स हैदराबाद ने विशाल स्कोर खड़ा किया। युवराज सिंह का यह 100वां मुकाबला भी था और इसी मैच में वो एक अनोखे तरीके से आउट भी हुए।यह भी पढें: युवराज सिंह द्वारा आईपीएल के सभी सीजन में किए गए प्रदर्शन पर एक नजरदरअसल मैच के आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर युवराज सिंह हिटविकेट आउट हो गए थे। अपने आईपीएल करियर में युवराज सिंह पहली बार इस तरह आउट हुए और यह कारनामा उन्होंने अपने 100वें मुकाबले में ही किया।178 रनों का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम शुरुआत से ही पिछड़ गई और आशीष नेहरा के पहले स्पेल को खेलने में नाकाम रहे। नेहरा ने अपने पहले दो ओवरों में ही रोहित शर्मा (5), अंबाती रायडू (6) और जोस बटलर (2) को आउट कर दिया था। मुंबई की आधी टीम 30 के स्कोर पर ही आउट हो गई थी। हरभजन सिंह (22 गेंदों में 21* रन), किरोन पोलार्ड (13 गेंदों में 11 रन) और क्रुणाल पांड्या (11 गेंदों में 17 रन) ही दहाई के आंकड़े को पार कर पाए। अंत में टीम 16.3 ओवरों में 92 रनों पर सिमट गई।आशीष नेहरा को उनकी घातक गेंदबाजी (3 ओवरों में 15 रन देकर 3 विकेट) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। हालांकि मैच के बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी का दिल जीत लिया था और यह बात साबित हुई कि क्रिकेट को जेंटलमैन गेम क्यों कहते हैं। दरअसल मैच खत्म होने के बाद जब सभी खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे, तो युवराज सिंह ने सचिन तेंदुलकर के पैर छुए। सचिन ने युवी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वो नहीं रुके और उन्होंने ऐसा करते हुए सभी का दिल जीत लिया। इससे भी कई बार सचिन तेंदुलकर के प्रति यह भाव युवराज सिंह मैदान में दिखा चुके हैं। View this post on Instagram Brilliant moment in Vizag. The Prince and the God together #VIVOIPL A post shared by IPL (@iplt20) on May 8, 2016 at 9:25am PDTYuvraj Singh never misses a chance to touch Sachin Tendulkar's feet and take blessings! #IPL2016 pic.twitter.com/E8plHQ9umn— IPL2020 Live (@ipl62013) May 9, 2016