युवराज सिंह और गौतम गंभीर के बीच पुराने फोटो पर हुई मजेदार बातचीत

गौतम गंभीर और युवराज सिंह के बीच मजेदार बातचीत हुई
गौतम गंभीर और युवराज सिंह के बीच मजेदार बातचीत हुई

टीम इंडिया (India Cricket team) के पूर्व क्रिकेटर्स गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के बीच एक पुराने फोटो पर मजेदार बातचीत हुई। पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने अपने आधिकारिक इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की।

Ad

इस फोटो में नजर आ रहा है कि युवराज सिंह ने गंभीर को पकड़ने की कोशिश की और दोनों खिलाड़ी ठहाका लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

गौतम गंभीर ने फोटो शेयर करने के साथ लिखा, 'शुक्र है कि हमारे चेहरे पर बड़ी मुस्‍कुराहट है। वरना लोग सोचते कि आप मुझे लड़ाई करने से रोक रहे हैं।'

Ad

मैदान के अंदर और बाहर अपने मस्‍तमौला अंदाज के लिए पहचाने जाने युवराज सिंह भी पीछे नहीं और गौतम गंभीर को मजेदार जवाब दिया। युवराज सिंह ने जवाब दिया, 'मुझे हमेशा आपको झगड़ा करने से रोकने के लिए ऐसा करना पड़ता था।'

अपने समय के बेहतरीन ओपनर होने के साथ-साथ गौतम गंभीर अपने गुस्‍सेल रवैये के लिए भी मशहूर थे। पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान शाहिद अफरीदी के साथ उनका विवाद आज भी फैंस के दिल में ताजा है और संन्‍यास लेने के बाद भी दोनों के बीच तल्‍खी बनी रहती है।

पता हो कि गौतम गंभीर और युवराज सिंह दोनों ने 2007 वर्ल्‍ड टी20 और 2011 विश्‍व कप में भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। गौतम गंभीर अब आईपीएल में कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे।

विराट कोहली को जल्‍दी ढलना होगा: गंभीर

गौतम गंभीर ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण से पहले आरसीबी के कप्‍तान विराट कोहली के लिए अपने विचार प्रकट किए हैं। गंभीर ने कहा, 'विराट कोहली के लिए चुनौती होगी और एबी डीविलियर्स के लिए भी क्‍योंकि वो बिना क्रिकेट खेले टूर्नामेंट में आ रहे हैं। विराट कोहली को जल्‍दी परिस्थितियों में ढलना होगा क्‍योंकि उनके पास समय कम है।'

गंभीर ने आगे कहा, 'पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज से आकर टी20 प्रारूप में ढलना आसान नहीं, तो विराट कोहली के लिए चुनौतीपूर्ण काम है। अगर आरसीबी को खिताब जीतना है तो कोहली और डीविलियर्स को जल्‍दी रंग में आना होगा।'

पता हो कि विराट कोहली इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज खेलकर यूएई में आईपीएल खेलने आए हैं। वहीं एबी डीविलियर्स ने कोई मुकाबला नहीं खेला और आईपीएल में आए हैं।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications