Fan Taunt Dhanashree Verma For Limelight: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा लाइमलाइट में बनी रहती हैं, या यूं कहें कि उन्हें बखूबी पता है कि वह कैसे लाइमलाइट में रह सकती हैं। चहल और धनश्री के तलाक को अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ है लेकिन दोनों अपने सालों के रिश्ते को भूलकर अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए हैं।
एक तरफ जहां युजवेंद्र चहल आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं, वहीं धनश्री वर्मा अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी बीच धनश्री का एक वीडियो सामने आया है, जो एयरपोर्ट का है। धनश्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। धनश्री के वीडियो को देख एक फैन ने उन पर कमेंट कर तंज कसा है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि धनश्री वर्मा पैपराजी को खूब पोज देती हुई नजर आ रही हैं।
फैन ने धनश्री वर्मा पर कसा तंज
धनश्री वर्मा को लाइमलाइट में देख एक फैन ने उन पर तंज कसते हुए कहा कि पैसे देकर पैप्स को बुलाओ और पीड़ित की तरह व्यवहार करने का नाटक करो (आगे हंसने वाली इमोजी शेयर की है)। एक अन्य फैन ने कमेंट कर लिखा कि युजी के जाते ही भीड़ गायब। एक फैन ने कमेंट कर लिखा अब पांच करोड़ से मजे होंगे।

धनश्री वर्मा से अलग होने के बाद आरजे महवश के साथ जुड़ा युजवेंद्र चहल का नाम
गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल का नाम इन दिनों आरजे महवश के साथ जोड़ा जा रहा है। फैंस का मानना है कि आरजे महवश, युजवेंद्र चहल की जिंदगी में धनश्री वर्मा की जगह लेने की कोशिश में लगी हुई हैं। वहीं चहल ने भी महवश को अपनी स्पाइन बताया है। जब से आरजे महवश और युजवेंद्र चहल के अफेयर की खबर आई है, सोशल मीडिया वर्ग दो भागों में बंट गया है। एक वर्ग चहल के सपोर्ट में है तो एक वर्ग धनश्री के सपोर्ट में नजर आ रहा है। जबकि तलाक के बाद पूरी तरह से धनश्री वर्मा को दोषी ठहराया गया था। फैंस ने उन्हें खूब ट्रोल किया था।