'जब बीवी कह रही थी...,' युजवेंद्र चहल ने मुंबई में किराए पर लिया अपार्टमेंट; फैन ने लगाई क्लास

South Africa v India: Final - ICC Men
फैंस ने लगाई युजवेंद्र चहल की क्लास- Source: Getty

Fan Slams Yuzvendra Chahal Rented Apartment Mumbai: भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेटर और पंजाब किंग्स के अहम खिलाड़ी युजवेंद्र चहल पिछले कई महीनों से अपनी लव लाइफ को लेकर कुछ ज्यादा ही लाइमलाइट लूट रहे हैं। धनश्री वर्मा से तलाक के बाद युजवेंद्र चहल का नाम आरजे महवश के साथ जोड़ा जा रहा है। इन दोनों को अक्सर कई मौकों पर साथ भी देखा गया है। वहीं आरजे महवश और युजवेंद्र चहल के सोशल मीडिया पोस्ट को भी एक-दूसरे से जोड़कर देखा जाता है।

Ad

इन सबके बीच युजवेंद्र चहल ने मुंबई में एक लग्जरी अपार्टमेंट किराए पर लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चहल ने 3 लाख रुपये प्रति माह पर एक लग्जरी अपार्टमेंट किराए पर लिया है। इस अपार्टमेंट के चलते एक बार फिर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश का रिश्ता सुर्खियों में आ गया है।

क्या लिव इन में रहेंगे युजवेंद्र चहल और आरजे महवश?

रिपोर्ट के अनुसार युजवेंद्र चहल ने 4 फरवरी को अपार्टमेंट के लिए लीज पेपर पर साइन किए थे। इस अपार्टमेंट के लिए दो साल के लीज में 10 लाख रुपये की एडवांस राशि जमा है। आपको बता दें कि यह अपार्टमेंट अभिनेत्री, सुपरमॉडल और टीवी होस्ट सूरी नताशा का है। रेंट एग्रीमेंट में यह भी कहा गया है कि पहले साल के बाद किराया 5% बढ़ जाएगा, जो मुंबई के लग्जरी किराये में एक कॉमन क्लॉज़ है।

Ad

मुंबई में फ्लैट लेने की वजह से युजवेंद्र चहल एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं, क्योंकि आरजे महवश भी मुंबई में ही रहती हैं। दोनों को कई मौकों पर एक साथ देखा गया है, फ्लैट लेने की वजह से दोनों के एक साथ रहने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं।

आरजे महवश को लेकर फैंस ने किए कमेंट्स (photo credit: instagram/viralbhayani)
आरजे महवश को लेकर फैंस ने किए कमेंट्स (photo credit: instagram/viralbhayani)

एक फैन ने युजवेंद्र चहल पर तंज कसते हुए कहा कि जब बीवी ने बोला था मुंबई मूव ऑन कर लो तब हरियाणा में रहना था। वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट कर लिखा कि लगता है फिर से लड़की के चक्कर में रेंट पर लेना पड़ा हो।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications