RJ Mahvash insta story after Punjab Kings victory: IPL 2025 का 34वां मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश की वजह से टॉस में देरी हुई। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर नेटॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम ने 14 ओवर में 9 विकेट खोकर 95 रन बनाए। आरसीबी ने पंजाब को 96 रनों का टारगेट दिया। पंजाब किंग्स ने टारगेट हासिल करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उनके घर में घुसकर बुरी तरह हराया। पंजाब को मिली इस जीत में युजवेंद्र चहल का अहम योगदान रहा, चहल ने रजत पाटीदार और जितेश शर्मा जैसे दो बड़े विकेट झटके।
युजवेंद्र चहल आईपीएल 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक हैं, पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन में उन्हें 18 करोड़ में खरीदा था। हालांकि, शुरुआती मैचों में वो काफी संघर्ष कर रहे थे, लेकिन पिछले दो मैचों से ‘खूंखार’ हो गए हैं। उनकी घातक गेंदबाजी के सामने बल्लेबाज सरेंडर कर दे रहे हैं। पहले उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को घुटने के बल झुकाया और अपनी टीम को जीत दिलाई। अब अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का बुरा हाल किया है,वहीं पंजाब किंग्स की जीत के बाद उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश चर्चा में आ गई हैं। युजवेंद्र चहल के प्रदर्शन से खुश होकर महवश ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की, जिसे उन्होंने बाद में डिलीट भी कर दिया।
आरजे महवश ने इंस्टाग्राम पर शेयर की खास स्टोरी
पंजाब किंग्स की जीत के बाद आरजे महवश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की, पहली स्टोरी में उन्होंने फैंस से पूछा कि आज का मैच कौन जीतेगा। वहीं पंजाब किग्स के विनर बनने के बाद आरजे महवश ने खुशी से अपनी फीलिंग्स को बयां करते हुए लिखा फिर मैं कहती हूं मैं लकी हूं लेकिन तुम लोग मानते ही नहीं हो। हालांकि कुछ समय बाद आरजे महवश ने इस स्टोरी तो डिलीट भी कर दिया है। स्टोरी को शेयर करने के बाद उसे डिलीट करने की क्या वजह हो सकती हैं, यह महवश ही जान सकती हैं।

महवश को अक्सर युजवेंद्र चहल के साथ ही देखा जा रहा है, जिसकी वजह से दोनों के अफेयर की खबरें जोरो पर हैं। अफेयर की खबरों को तूल ना मिले शायद यह भी एक वजह हो सकती हैं इंस्टाग्राम स्टोरी डिलीट करने की ।