Zaheer Khan became Father during IPL: आईपीएल 2025 के बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर जहीर खान के घर खुशखबरी आई है। जहीर खान और एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। इस बात की जानकारी खुद सागरिका घाटगे और जहीर खान ने दी है। बुधवार सुबह सागरिका घाटगे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उनके बेटे की झलक दिखाई दे रही है। कपल ने अपने बेटे का नाम भी बताया है। जहीर खान की इस पोस्ट पर कमेंट कर फैंस उन्हें ढेरों बधाईयां दे रहे हैं। आपको दिखाते हैं जहीर खान की पोस्ट और उनके बेटे की तस्वीर।
IPL के बीच जहीर खान और सागरिका घाटगे ने नन्हें मेहमान का किया स्वागत
सागरिका घाटगे ने जहीर खान को टैग करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर की है। शेयर की गई पोस्ट में कपल ने जो तस्वीरें शेयर की हो वो दोनों ही ब्लैक एंड वाइट है। एक फोटो में कपल पोज देते हुए नजर आ रहे हैं और जहीर खान अपनी गोद में बेटे को रखे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में बेबी और माता-पिता का हाथ दिखाई दे रहा है। इस फोटो को शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा- “प्यार, कृतज्ञता और दिव्य आशीर्वाद के साथ हम अपने प्यारे छोटे बच्चे Fatehsinh Khan का स्वागत करते हैं।”
फैंस जहीर खान को इस खास पल की ढेरों बधाईयां दे रहे हैं। क्रिकेट जगत से भी कपल को ढेरों बधाईयां मिल रही हैं।
जहीर खान और सागरिका घाटगे की लव स्टोरी
जहीर खान और सागारिका घटगे की पहली मुलाकात एक दोस्त की पार्टी के दौरान हुई थी। काफी समय तक दोनों ने अपने रिलेशनशिप को छिपा कर रखा, लेकिन 2016 में युवराज सिंह और हेजल कीच के शादी समारोह में जहीर और सागारिका के साथ दिखने के बाद उनके अफेयर की पुष्टि हो गई थी। बता दें कि सागारिका हिन्दू परिवार से आती हैं और जहीर खान मुस्लिम परिवार से आते हैं। लेकिन उन्होंने इंटरकास्ट शादी होते हुए भी कभी इस तरह की चीजों को अपने बीच नहीं आने दिया। काफी समय तक साथ रहने बाद 23 नवंबर 2017 को दोनों शादी के रिश्ते में बंध गए।