LSG vs PBKS: पिच क्यूरेटर पर भड़के जहीर खान, अवे टीम की मदद का लगाया आरोप; जानें पूरा मामला

Neeraj
जहीर खान ने पिच को लेकर जाहिर किया गुस्सा (photo credit- iplt20.com)
जहीर खान ने पिच को लेकर जाहिर किया गुस्सा (photo credit- iplt20.com)

Zaheer Khan angry on Lucknow curator: मंगलवार की रात लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को अपने घर में पहले ही मैच में करारी हार मिली। पंजाब किंग्स ने लखनऊ में खेले गए मैच में आठ विकेट से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए LSG सात विकेट खोकर 171 रन बना सकी थी। हालांकि PBKS ने इसे 16.2 ओवर में ही आसानी से हासिल कर लिया। टीम की हार के बाद मेंटॉर जहीर खान काफी गुस्से में दिखाई दिए। खास तौर से उन्होंने पिच क्यूरेटर और पिच के व्यवहार को लेकर अपना ग़ुस्सा जाहिर किया है। इस तरह कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बाद अब LSG पिच को लेकर असंतोष जाहिर करने वाली तीसरी फ्रेंचाइजी बन गई है।

Ad

LSG की घरेलू मैदान पर आठ विकेट से हार के बाद जहीर खान ने कहा कि वह निराश हैं कि लखनऊ के क्यूरेटर वास्तव में यह नहीं सोच रहे थे कि यह एक घरेलू खेल है। यहां तक कि उन्होंने इसे पंजाब के क्यूरेटर का काम तक बता दिया।

जहीर ने कहा, मेरे लिए यहां जो थोड़ा निराशाजनक था, वह यह है कि यह एक घरेलू मैच है। आईपीएल में आपने देखा है कि कैसे टीमें थोड़ा-बहुत घरेलू लाभ उठाने की कोशिश करती हैं। आप जानते हैं। तो उस दृष्टिकोण से आपने देखा है कि क्यूरेटर वास्तव में यह नहीं सोच रहे थे कि यह एक घरेलू मैच है। मुझे लगता है कि शायद ऐसा लग रहा था। यह पंजाब के क्यूरेटर का काम था।

मैच समाप्त होने के बाद LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने खुलासा किया था कि वे PBKS को स्लो ट्रैक पर खिलाना चाहते थे। हालांकि, मैच में जो ट्रैक मिली वो कहीं से भी ऐसी नहीं दिख रही थी। LSG के मुख्य स्पिनर रवि बिश्नोई के केवल तीन ओवर में ही 43 रन आ गए और उन्हें कोई विकट भी नहीं मिला। जहीर और पंत मैच शुरू होने से पहले काफी समय तक पिच पर मौजूद थे। ऐसा लगा रहा था कि वे पिच को अच्छे से समझ चुके हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने खुलासा किया कि वह तो क्यूरेटर द्वारा कही बातों के हिसाब से चल रहे थे जो सही नहीं निकली।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications