WWE Fastlane

WWE Fastlane में खतरनाक मैच में जीत के बाद वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने रचा इतिहास, जानिए कौन सा अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया? WWE Fastlane में खतरनाक मैच में जीत के बाद वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने रचा इतिहास, जानिए कौन सा अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया?
WWE Fastlane में खतरनाक मैच में जीत के बाद वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने रचा इतिहास, जानिए कौन सा अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया?

About WWE Fastlane

फास्टलेन पीपीवी इस साल मार्च महीने की 10 तारीख (भारत में 11) को होगा। ये पीपीवी रोड टू रैसलमेनिया का आखिरी स्टॉप होगा और इसके बाद सीधा रैसलमेनिया दिखेगा। इस पे-पर-व्यू की शुरुआत साल 2015 में हुई थी। उस समय इस पीपीवी में हमें रोमन रेंस बनाम डेनियल ब्रायन का मैच दिखा था। इस मैच को द बिग डॉग ने जीता था।

अबतक हमें 4 फास्टलेन पीपीवी दिख चुके हैं। इनमें से दो बार ये पीपीवी ओहायो में हुआ था। हालाँकि एरीना दोनों समय एक नहीं था। साल 2016 का फास्टलेन पीपीवी क्लीवलैंड, ओहायो में हुआ था जबकि 2017 का फास्टलेन कोलंबस, ओहायो में हुआ। इस साल फास्टलेन फिर से क्लीवलैंड में होने जा रहा है।

2015 और 2016 का फास्टलेन WWE के दोनों ब्रांड के लिए था। हालाँकि 2016 में आए ब्रांड स्प्लिट के बाद इस पीपीवी को रॉ ब्रांड का बना दिया गया लेकिन 2017 में ये पीपीवी स्मैकडाउन ब्रांड का बना। कुछ समय पहले ही WWE ने अपने पीपीवी को को-ब्रांडेड बनाने का फैसला लिया और इस साल हमें दोनों ब्रांड के सुपरस्टार इस इवेंट में लड़ते हुए दिखेंगे।

अबतक हुए फास्टलेन पे-पर-व्यू के सभी मेन इवेंट्स की लिस्ट:

फास्टलेन 2015: रोमन रेंस बनाम डेनियल ब्रायन (विजेता को रैसलमेनिया 31 में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए लड़ने का मौका मिलता)

फास्टलेन 2016: रोमन रेंस बनाम डीन एम्ब्रोज़ बनाम ब्रॉक लैसनर (विजेता को रैसलमेनिया 32 में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए लड़ने का मौका मिलता)

फास्टलेन 2017: केविन ओवेंस(C) बनाम गोल्डबर्ग (यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच,ओवेंस को सिर्फ 22 सेकंड में हार मिली थी)

फास्टलेन 2018: एजे स्टाइल्स(C) बनाम, केविन ओवेंस बनाम सैमी जेन बनाम बैरन कॉर्बिन बनाम जॉन सीना बनाम डॉल्फ ज़िगलर (WWE चैंपियनशिप मैच)

फास्टलेन 2019 का मैच कार्ड-

1- रे मिस्टीरियो vs एंड्राडे (किकऑफ मैच)

2. डेनियल ब्रायन vs केविन ओवंस (WWE चैंपियनशिप मैच)

3. शार्लेट फ्लेयर vs बैकी लिंच (अगर बैकी जीतीं, तो उन्हें रैसलमेनिया में होने वाले रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच में जगह दी जाएगी)

4. रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़ vs बैरन कॉर्बिन, बॉबी लैश्ले, ड्रू मैकइंटायर

5. द उसोज़ vs शेन मैकमैहन, द मिज़ (WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

6. साशा बैंक्स, बेली vs नाया जैक्स, टैमिना स्नूका (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

7. असुका vs मैंडी रोज़ (WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच)

8. द रिवाइवल vs चैड गेबल, बॉबी रूड vs एलिस्टर ब्लैक, रिकोशे

Last Modified Oct 10, 2023 14:35 IST
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications