Arshad Nadeem will not attent NC Classic Javelin event: कश्मीर में हुए पहलगाम आतंकी हमले का शोर पूरे देश में है। हर कोई इस हमले की कड़ी निंदा कर रहा है। हमले के के बाद से भारतीय सरकार आंतकियों की तलाश में जुट गई है। सरकार ने भारत में मौजूद पाकिस्तानियों को वापस जाने का आदेश भी दे दिया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर खबर आ रही है कि दिग्गज भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी अरशद नदीम को भारत आने का निमंत्रण दिया था लेकिन उन्होंने आने से मना कर दिया है।अरशद नदीम ने ठुकराया नीरज का प्रस्तावआपको बता दें कि एनसी क्लासिक जेवलिन थ्रो टूर्नामेंट 24 मई से भारत में शुरू होने जा रहा है। खास बात यह है कि नीरज ने इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान के जेवलिन खिलाड़ी अरशद नदीम को भी आमंत्रित किया था। लेकिन उन्होंने भारत आने से इनकार कर दिया है और नीरज के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। अरशद ने बताया है कि वह इस दौरान दूसरे टूर्नामेंट में व्यस्त रहेंगे। हालांकि उनका यह बयान पहलगाम हमले के बाद आया है। मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि अरशद ने कहा, “मैंने निमंत्रण अस्वीकार कर दिया है, क्योंकि मेरा कार्यक्रम एक साल पहले ही तय था। मैं 27 मई से दक्षिण कोरिया में होने वाली एशियाई मीट में भाग लेने जा रहा हूं।” View this post on Instagram Instagram Postहालांकि, पहले की रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अरशद ने निमंत्रण स्वीकार करने की इच्छा व्यक्त की थी, लेकिन आधिकारिक तौर पर निमंत्रण प्राप्त करने के बाद, पेरिस ओलंपिक खेलों के स्वर्ण पदक विजेता ने यू-टर्न लेते हुए निमंत्रण अस्वीकार कर दिया, क्योंकि जम्मू एंड कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव बढ़ गया है। अरशद नदीम ने यह प्रस्ताव पहलगाम हमले की वजह से अस्वीकार किया है या फिर इसके पीछे की वजह उनका व्यस्त शेड्यूल है, ये तो वही बता सकते हैं। ओलंपिक में जीता था गोल्ड मेडलपेरिस ओलंपिक 2024 में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीता था, तब उन्होंने 92.97 मीटर का रिकॉर्ड थ्रो फेंककर इतिहास रच दिया था, जबकि भारत के नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता। नीरज ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड अपने नाम किया था। वह जैवलिन में दो ओलंपिक मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं।