John Cena: WWE फास्टलेन (Fastlane 2023) में जॉन सीना (John Cena) इन-रिंग एक्शन में नज़र आए। उन्होंने एलए नाइट (LA Knight) के साथ टीम बनाकर सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) और जिमी उसो (Jimmy Uso) का सामना किया था। सीना ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया और अंत में नाइट ने टीम को जीत दिलाई।जॉन सीना आगे भी SmackDown के एपिसोड्स में नज़र आएंगे। ऐसे में उनका कुछ सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच संभव है। इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिनके खिलाफ जॉन सीना Fastlane 2023 के बाद लड़ते हुए नज़र आ सकते हैं।4- WWE सुपरस्टार Jimmy Uso के खिलाफ John Cena का सिंगल्स मैच हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postजॉन सीना ने WWE में कुछ हफ्तों पहले वापसी की थी। इस दौरान जिमी उसो ने उन्हें कंफ्रंट किया था और यहां से दोनों के बीच मैच के संकेत मिले थे। यहां पर सीना ने पूर्व टैग टीम चैंपियन पर हमला भी किया था। बाद में इस स्टोरीलाइन में सोलो सिकोआ और एलए नाइट भी शामिल हो गए।अब Fastlane 2023 में बड़ी हार मिलने के बाद जिमी उसो अपने हाथों में जिम्मेदारी ले सकते हैं। वो जॉन सीना को एक सिंगल्स मैच में लड़ने के लिए चुनौती दे सकते हैं। वो यहां सीना द्वारा हुए हमले और Fastlane 2023 में मिली हार का बदला लेने की कोशिश कर सकते हैं।3- एलए नाइट View this post on Instagram Instagram Postएलए नाइट और जॉन सीना दोनों ने साथ मिलकर बतौर टैग टीम काम किया है। जॉन सीना ने नाइट की काफी तारीफ की है, साथ ही एलए नाइट ने भी सीना के प्रति सम्मान दिखाया है। नाइट आने वाले एपिसोड में जॉन सीना को कंफ्रंट कर सकते हैं और बतौर टॉप बेबीफेस, दिग्गज को मैच के लिए चैलेंज दे सकते हैं।एलए नाइट यहां बता सकते हैं कि वो खुद को साबित करना चाहते हैं और इसी वजह से वो सीना को चैलेंज कर रहे हैं। इसके बाद संभावित तौर पर एलए नाइट और जॉन सीना का खास मैच देखने को मिल सकता है। दोनों ही फैन फेवरेट रेसलर्स को आमने-सामने देखना रोचक रहेगा।2- सोलो सिकोआ View this post on Instagram Instagram Postसोलो सिकोआ और जॉन सीना के बीच कई बार मैच के संकेत मिल चुके हैं। सीना की समोअन दिग्गज उमागा के साथ स्टोरीलाइन सभी को याद होगी। सीना समेत कई दिग्गजों ने कहा है कि सोलो उन्हें उमागा की याद दिलाते हैं। ऐसे में सीना को अपने पुराने दुश्मन उमागा के भतीजे के खिलाफ देखना खास रहेगा।सोलो सिकोआ लंबे समय से रोमन रेंस के साथ काम कर रहे हैं। उन्हें अब खुद को साबित करना है और इसी वजह से वो 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना को चैलेंज कर सकते हैं। यह मैच WWE द्वारा SmackDown के किसी एपिसोड या Crown Jewel प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए भी बुक किया जा सकता है।1- रोमन रेंस View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस की SmackDown के अगले एपिसोड में वापसी देखने को मिलने वाली है। द ब्लडलाइन का नेतृत्व करते हुए सोलो सिकोआ और जिमी उसो ने निराश किया है। दोनों स्टार्स की गलती से ब्लडलाइन का कद गिर गया है और यह चीज़ साफ तौर पर रोमन रेंस को पसंद नहीं आई होगी।वो SmackDown के अगले एपिसोड में वापसी करते हुए जिमी और सोलो से कड़े सवाल कर सकते हैं। इसी के साथ रोमन खुद चीज़ों को अपने हाथ में लेने का फैसला कर सकते हैं और जॉन सीना को धमकी देते हुए मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं।