फास्टलेन पीपीवी अब हो चुका है। इस शो में हमें कई शानदार मुकाबले देखने को मिले थे। सभी को लगा कि WWE चैंपियनशिप मैच इस शो को मेन इवेंट करेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ बल्कि हमें द शील्ड शो को हैडलाइन करते हुए दिखी। पिछले हफ्ते रॉ में द शील्ड को एक बार फिर से मिलाया गया था और इसके बाद इस टीम का मैच ड्रू मैकइंटायर, बैरन कॉर्बिन और बॉबी लैश्ले के खिलाफ बुक कर दिया गया था।सब जानते थे कि द शील्ड की इस मैच में जीत होगी लेकिन कई फैंस को डीन एम्ब्रोज़ के विलन बनने की सम्भावना भी नजर आ रही थी। हालाँकि ऐसा इस शो में नहीं हुआ। आईये जानें ऐसे 5 कारणों के बारे में जिनसे डीन एम्ब्रोज़ ने अपना हील टर्न नहीं किया।#5 डीन एम्ब्रोज़ और रोमन रेंस का साथ होना काफी अच्छा थाThe Big Dog is BACK in the ring and laying waste to @BaronCorbinWWE at #WWEFastlane! @WWERomanReigns pic.twitter.com/tCVYkknW2B— WWE (@WWE) March 11, 2019WWE के इतिहास में ऐसे काफी कम रैसलर्स हैं जिन्होंने रोमन रेंस के जितना हासिल किया है। वह हमेशा से ही WWE में बड़ी चीज़ें करते आए हैं। अगर इस शो में डीन एम्ब्रोज़ हील बन जाते तो उन फैंस को काफी गुस्सा आता जो इस शानदार पल को महसूस कर रहे थे।एम्ब्रोज़ अभी भी हील बन सकते हैं लेकिन ऐसा होने में थोड़ा समय बचा हो सकता है। लेकिन कई बार चीज़ों को बिगाड़ा ना जाए तो काफी अच्छा होता है। फैंस काफी खुश थे जब द शील्ड ने इस मैच को जीता। सभी के चेहरों पर ख़ुशी नजर आ रही थी और एम्ब्रोज़ के हील बनने से फैंस को काफी बुरा लगता।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं