WWE और रैसलिंग की दुनिया का सबसे ताकतवर और प्रभावशाली ग्रुप शील्ड फिर से साथ आ गया है। जी हाँ, इस ग्रुप का मुकाबला बैरन कॉर्बिन, बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर की टीम से इस संडे (भारत में सोमवार) को होने वाले फास्टलेन शो में होगा। IT'S OFFICIAL: @WWERomanReigns @WWERollins & @TheDeanAmbrose will do it one more time as #TheShield battles @DMcIntyreWWE @BaronCorbinWWE & @fightbobby at #WWEFastlane! #RAW pic.twitter.com/RcHvRoaM1l— WWE (@WWE) March 5, 2019इस हफ्ते रॉ की शुरुआत में रोमन रेंस ने ये इच्छा जताई कि वो सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ के साथ मिलकर शील्ड के तौर पर एक आखिरी मैच लड़ना चाहेंगे क्योंकि वो नहीं जानते कि ये मौका आगे मिलेगा या नहीं।ऐसा इसलिए है क्योंकि हाल में खबरें आई हैं कि डीन एम्ब्रोज़ रैसलमेनिया के बाद WWE छोड़ देंगे और अगर इसमें कुछ भी सच्चाई है तो इसका मतलब ये हुआ कि शील्ड अपने असली और पुराने रूप में शायद ही देखने को मिले। इसी का फायदा उठाते हुए कंपनी ने शील्ड के साथ आने और फास्टलेन में इनके मैच की घोषणा कर दी। ये ना सिर्फ शो को बढ़ाने का काम करेगा बल्कि रैसलर्स के करियर को भी फायदा पहुंचाएगा।इस मैच का एकदम से आना रैसलमेनिया से पहले वाले शो को और फायदा पहुँचा रहा है क्योंकि अबतक के सभी मैच इस तरह के नहीं है जिनमें कुछ ख़ास कमाल हो। वैसे कंपनी ने इस हफ्ते वाले रॉ में कई और मैचों की घोषणा की, लेकिन इस मैच को लेकर फैंस के बीच उत्सुकता काफी थी, और उसका लाभ उठाकर कंपनी ने उन्हें काफी अच्छा मनोरंजन देने की तैयारी कर दी है। ये मैच डीन एम्ब्रोज़ के करियर के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि रैसलमेनिया में इनका कोई मैच होता नहीं दिख रहा है, और अगर कोई मैच होता है तो उसमें डीन का होना दोनों ही शोज़ को फायदा पहुंचाएगा।अब देखते हैं कि इस हफ्ते शो में क्या होता है, और क्या कोई और रैसलर आनेवाले समय में शील्ड के साथ जुड़ेगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं