रैसलमेनिया से पहले फास्टलेन 2019 फैंस और रैसलरों के लिए आखिरी पड़ाव होगा। इस पे-पर-व्यू के बाद रैसलमेनिया का पूरा मैच कार्ड लगभग साफ हो जाएगा। अभी WWE यूनिवर्स की नजरें फास्टलेन पर टिकी हुई हैं। फैंस के लिए कई मायनो में ये पे-पर-व्यू बेहद खास हो सकता है। महीनों बाद शील्ड वापसी करते हुए मैच लड़ेगी तो वहीं बैकी लिंच के पास रैसलमेनिया के टाइटल मैच में शामिल होने का मौका है।इस हफ्ते द शील्ड का रीयूनियन हुआ है और फैंस इनसे एक जबरदस्त मैच की उम्मीद कर सकते हैं। मैच के अंत होने के तरीके से ही रैसलमेनिया में रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ के मैच को लेकर तस्वीर साफ होगी।फास्टलेन पे-पर-व्यू 10 मार्च (भारत में 11 मार्च) को लाइव आएगा। इसके लिए WWE ने कुल मिलाकर 8 मैचों की घोषणा की है, जिसमें से रे मिस्टीरियो और एंड्राडे का मैच प्री शो में होगा। फास्टलेन में ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड नहीं करेंगे। उनके अलावा रॉ और स्मैकडाउन के बाकी रैसलर शो में शिरकत करते हुए नजर आएंगे। अच्छे मैचों के अलावा कुछ रैसलरों की सरप्राइज एंट्री भी फास्टलेन को बेहद खास बना सकती है।एक नजर WWE फास्टलेन 2019 के पूरे मैच कार्ड पर:1- रे मिस्टीरियो vs एंड्राडे (किकऑफ मैच)JUST ANNOUNCED: @ReyMysterio collides with @AndradeCienWWE (w/ @Zelina_VegaWWE) this Sunday in the #WWEFastlane #Kickoff! #SDLive pic.twitter.com/HcaL0k73F6— WWE (@WWE) March 6, 20192. डेनियल ब्रायन vs केविन ओवंस (WWE चैंपियनशिप मैच)The New @WWEDanielBryan doesn't seem to be sweating his upcoming #WWEChampionship match against @FightOwensFight at #WWEFastlane. #SDLive pic.twitter.com/Qhs5dPIS8x— WWE (@WWE) March 6, 20193. शार्लेट फ्लेयर vs बैकी लिंच (अगर बैकी जीतीं, तो उन्हें रैसलमेनिया में होने वाले रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच में जगह दी जाएगी)🎶She's in your heeeeead, in your heeeeead, Ronnie, Ronnie! 🎶(and @MsCharlotteWWE's head too, check her @Twitter.) #SDLive @BeckyLynchWWE #WWEFastlane pic.twitter.com/GExb62ZYKR— WWE (@WWE) March 6, 20194. रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़ vs बैरन कॉर्बिन, बॉबी लैश्ले, ड्रू मैकइंटायर#TheShield is BACK one more time this Sunday at #WWEFastlane when they took to stop the trio of @BaronCorbinWWE @DMcIntyreWWE & @fightbobby! https://t.co/aT3syaK5Lw pic.twitter.com/jqSEYb8tTW— WWE (@WWE) March 5, 20195. द उसोज़ vs शेन मैकमैहन, द मिज़ (WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच)THIS SUNDAY: The @WWEUsos defend the #SDLive #TagTeamTitles against @mikethemiz & @ShaneMcMahon at #WWEFastlane in Cleveland, Ohio! pic.twitter.com/d2Jve8Sl0H— WWE (@WWE) March 5, 20196. साशा बैंक्स, बेली vs नाया जैक्स, टैमिना स्नूका (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)The @WWE #WomensTagTitles are on the line at #WWEFastlane when @SashaBanksWWE & @itsBayleyWWE defend them for the very first time against @NiaJaxWWE & @TaminaSnuka! https://t.co/T2WpJTgBUt pic.twitter.com/8aQvL8h1Wf— WWE (@WWE) February 27, 20197. असुका vs मैंडी रोज़ (WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच)#WWEFastlane will see the #EmpressOfTomorrow, #Asuka take on #MandyRose in a match for the #SDlive Womens Championship! | @WWEAsuka @WWE_MandyRose pic.twitter.com/yblsU0puPV— WTFGFX (@wtfgfx) March 4, 20198. द रिवाइवल vs चैड गेबल, बॉबी रूड vs एलिस्टर ब्लैक, रिकोशे9. द न्यू डे vs शिंस्के नाकामुरा, रुसेव (किकऑफ मैच)WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं