रैसलमेनिया से पहले का आखिरी पीपीवी फास्टलेन अब हो चुका है। इस पीपीवी में हमें कई शानदार मुकाबले देखने को मिले थे। किक ऑफ शो में द न्यू डे ने रुसेव और शिंस्के नाकामुरा को हरा दिया था। इसके बाद हमें द उसोज़ का मैच द मिज़ और शेन मैकमैहन के साथ देखने को मिला। ये मैच स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए था और इसमें हमें एक बड़ा हील टर्न दिखा।
Ad
फिर असुका ने अपनी स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप को मैंडी रोज के खिलाफ डिफेंड किया। इसके बाद बैकस्टेज में द न्यू डे कंपनी के मालिक विंस मैकमैहन से एक बड़े मैच की मांग करते हैं। उन्हें ये मैच मिल जाता है लेकिन एक बड़े ट्विस्ट के साथ।
इसके बाद रॉ टैग टीम चैंपियनशिप का मैच होता है जिसमें हमें 3 टीम्स देखने को मिलती हैं। हाल ही में समोआ जो ने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप अपने नाम की थी और इस टाइटल को उन्होंने शो में डिफेंड भी किया। इस मैच में जो का सामना आर-ट्रुथ, रे मिस्टीरियो और एंड्राडे के खिलाफ हुआ था। साशा बैंक्स और बेली ने भी अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को नाया जैक्स और टमीना के खिलाफ डिफेंड किया।
डेनियल ब्रायन ने फिर अपनी WWE चैंपियनशिप को केविन ओवेंस और मुस्तफा अली के खिलाफ डिफेंड किया। इसके बाद बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के बीच मैच हुआ। इस मैच में रोंडा राउजी ने भी अहम रोल निभाया था। फिर शो का में इवेंट दिखता है जोकि द शील्ड और ड्रू मैकइंटायर, बैरन कॉर्बिन और बॉबी लैश्ले के खिलाफ हुआ था। ये मैच वापसी के बाद रोमन रेंस का पहला मैच था।
आइये जानें फास्टलेन के सभी मुक़ाबलों के नतीजों के बारे में:
किक ऑफ शो: द न्यू डे को शिंस्के नाकामुरा और रुसेव को मिली हार
Ad
Trending
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#1 द उसोज़ ने अपनी स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप द मिज़ और शेन मैकमैहन के खिलाफ रिटेन की और फिर शेन ने मिज़ पर हमला करके अपना हील टर्न किया
Ad
#2 असुका ने मैंडी रोज को हराकर अपनी स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप रिटेन की
Ad
#3 कोफ़ी किंग्सटन बनाम द बार के बीच हैंडीकैप मैच होता है और इस मैच में किंग्सटन की हार हो जाती है
Ad
#4 द रिवाइवल बनाम रिकोशे और एलिस्टर ब्लैक, बॉबी रूड और शैड गेबल के बीच हुआ रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच, रिवाइवल ने अपनी चैंपियनशिप की डिफेंड
Ad
#5 समोआ जो बनाम रे मिस्टीरियो बनाम आर-ट्रुथ बनाम एंड्राडे के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच हुआ लेकिन जो ने अपना टाइटल रिटेन किया
Ad
#6 साशा बैंक्स और बेली ने नाया जैक्स और टैमिना के खिलाफ अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप रिटेन की
Ad
#7 डेनियल ब्रायन बनाम केविन ओवेंस बनाम मुस्तफा अली, चोटिल होने के बाद अली ने की थी अपनी वापसी लेकिन ब्रायन के हाथों मिली हार
Ad
#8 बैकी लिंच बनाम शार्लेट फ्लेयर के मैच में रोंडा राउजी ने दिया दखल, लिंच को फिर से रैसलमेनिया के मेन इवेंट में डाला गया
Ad
#9 द शील्ड बनाम ड्रू मैकइंटायर, बैरन कॉर्बिन और बॉबी लैश्ले, वापसी के बाद रोमन रेंस ने जीता मैच
Ad
#10 शो के आखिर में इलायस गाना बजाने आते हैं लेकिन तभी रैंडी ऑर्टन की तरफ से उन्हें RKO मिलती है और फिर स्टाइल्स भी ऑर्टन पर हमला करते हैं
×
Feedback
Why did you not like this content?
Was this article helpful?
Thank You for feedback
About the author
Ishaan Sharma
In 2016, a fan introduced me to Brock Lesnar. Hated him at first. Then disliked him. Now his biggest fan.
I take hypothetical situations and turn them into readable features. Click 'follow' to enjoy my latest articles at Sportskeeda.