Fastlane 2023: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट फास्टलेन (Fastlane) 2023 है। इस साल Fastlane इवेंट का आयोजन 7 अक्टूबर (भारत में 8 अक्टूबर) को होने जा रहा है। WWE ने इस इवेंट के लिए अभी तक एक भी मैच का ऐलान नहीं किया है।हालांकि, WWE ने यह संकेत जरूर दे दिए हैं कि इस इवेंट में कौन-कौन से मैच देखने को मिल सकते हैं। WWE को अगर Fastlane 2023 को धमाकेदार बनाना है तो इस इवेंट में गलतियां करने से बचना होगा। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE को Fastlane 2023 को लेकर नहीं करनी चाहिए।3- WWE Fastlane 2023 में Cody Rhodes का एक बार फिर मैच बुक नहीं करना View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स इस वक्त WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। इसके बावजूद ब्रॉक लैसनर के साथ दुश्मनी खत्म होने के बाद से ही कोडी रोड्स को कुछ खास बुकिंग नहीं दी गई है। Payback 2023 में कोडी रोड्स का केवल ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो में इस्तेमाल किया गया था। इस इवेंट के खत्म होने के बाद भी कोडी रोड्स के नए फिउड की शुरूआत नहीं की गई है।इसके बजाए कोडी रोड्स पिछले हफ्ते Raw में डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ दुश्मनी आगे बढ़ाते हुए दिखाई दिए थे। अब इस हफ्ते Raw में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच रीमैच होना है। यह चीज़ दर्शाती है कि WWE के पास कोडी रोड्स के नए फिउड को लेकर अभी शायद कोई प्लान नहीं है और उनके Fastlane से बाहर होने का खतरा बढ़ गया है। हालांकि, कोडी रोड्स जैसे बड़े स्टार को लगातार दूसरे प्रीमियम लाइव इवेंट में मैच नहीं देना बड़ी गलती होगी।2- WWE Fastlane 2023 में सैथ रॉलिंस और शिंस्के नाकामुरा के बीच नॉर्मल मैच कराना View this post on Instagram Instagram PostWWE Payback 2023 में सैथ रॉलिंस ने शिंस्के नाकामुरा को हराकर अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल रिटेन किया था। सैथ रॉलिंस और शिंस्के नाकामुरा के बीच दुश्मनी अभी भी जारी है और ऐसा लग रहा है कि Fastlane 2023 में इन दोनों के बीच रीमैच देखने को मिल सकता है। हालांकि, इस बार सैथ रॉलिंस vs शिंस्के नाकामुरा का नॉर्मल मैच बुक नहीं किया जाना चाहिए।ऐसा इसलिए है क्योंकि इस वक्त सैथ रॉलिंस और शिंस्के नाकामुरा की दुश्मनी हिंसक मोड़ ले चुकी है। इस वजह से Fastlane 2023 में सैथ रॉलिंस vs शिंस्के नाकामुरा का स्टिपुलेशन मैच बुक करना चाहिए। अगर WWE इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक बार फिर नॉर्मल मैच बुक करती है तो शायद फैंस इस मुकाबले में उतनी दिलचस्पी नहीं लेंगे।1- WWE दिग्गज John Cena का Fastlane 2023 में टैग टीम मैच बुक करना View this post on Instagram Instagram Postजॉन सीना आने वाले कुछ समय के लिए फुल टाइम रेसलर बन चुके हैं। ऐसा लग रहा है कि जॉन सीना Fastlane 2023 में मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, इस प्रीमियम लाइव इवेंट में जॉन सीना का टैग टीम मैच बुक करने की गलती नहीं करनी चाहिए।ऐसा इसलिए है क्योंकि जॉन सीना को WWE टीवी पर सिंगल्स मैचों में जीत हासिल किए हुए काफी लंबा समय बीत चुका है। WWE के पास Fastlane 2023 में जॉन सीना का सिंगल्स मैच बुक करके उनकी लूजिंग स्ट्रीक खत्म करने का शानदार मौका है। यही नहीं, फैंस भी जॉन सीना को टैग टीम मैच में कम्पीट करते हुए देखने के बजाए सिंगल्स मैच लड़ते हुए देखना ज्यादा पसंद करेंगे।