WWE: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट फास्टलेन (Fastlane) 2023 है। रिपोर्ट्स की माने तो जॉन सीना (John Cena) इस इवेंट का हिस्सा बन सकते हैं लेकिन यह कहना मुश्किल है कि वो Fastlane 2023 में मैच लड़ेंगे या नहीं। देखा जाए तो जॉन सीना ने WrestleMania 39 के बाद से ही WWE टीवी पर कोई मैच नहीं लड़ा है।यही कारण है कि Fastlane 2023 में जॉन सीना का जरूर मैच बुक किया जाना चाहिए। एलए नाइट एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो कि जॉन सीना के लिए बेहतरीन प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE Fastlane 2023 में जॉन सीना vs एलए नाइट मैच होना चाहिए।3- WWE Payback 2023 में जॉन सीना और एलए नाइट के बीच दुश्मनी के बीज बो दिए गए थे View this post on Instagram Instagram Postजॉन सीना ने Payback 2023 में एलए नाइट vs द मिज़ मैच में गेस्ट रेफरी की भूमिका निभाई थी। इस मैच के दौरान एलए नाइट और जॉन सीना के बीच मतभेद देखने को मिला था। जॉन सीना ने मैच के बाद एलए नाइट को सम्मान देकर उनके साथ मतभेद करने की कोशिश की थी।हालांकि, इसके बावजूद एलए नाइट मैच के बाद इस बात को लेकर गुस्सा थे कि जॉन सीना की वजह से उनकी हार हो सकती थी। चूंकि, जॉन सीना और एलए नाइट के बीच दुश्मनी के बीज बोए जा चुके हैं। यही कारण है कि WWE को इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी आगे बढ़ाते हुए Fastlane 2023 में जॉन सीना vs एलए नाइट मैच बुक कर देना चाहिए।2- WWE Fastlane 2023 में जॉन सीना के खिलाफ मैच लड़ने से एलए नाइट को काफी फायदा होगा View this post on Instagram Instagram Postएलए नाइट मौजूदा समय में WWE फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हो चुके हैं। यही कारण है कि WWE ने एलए नाइट को बड़ा स्टार बनाने के लिए उन्हें पुश देना शुरू कर दिया है। हालांकि, एलए नाइट को अभी भी इन-रिंग परफॉर्मर के रूप में काफी कुछ सीखना बाकी है।अगर एलए नाइट को Fastlane जैसे बड़े स्टेज पर जॉन सीना के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिलता है तो इस मुकाबले के जरिए नाइट को सीना से रेसलिंग की बारिकियां सीखने का मौका मिलेगा। एलए नाइट को जॉन सीना के खिलाफ मैच लड़कर यह सीखने को मिल सकता है कि मैच में दर्शकों की रूचि किस प्रकार बनाकर रखी जाती है। यही नहीं, मैच की तैयारी करते वक्त जॉन सीना टिप्स देते हुए एलए नाइट के इन-रिंग स्किल्स को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं।1- WWE के दो सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स के बीच मैच होते हुए देखना मजेदार होगा View this post on Instagram Instagram Postजॉन सीना इतिहास के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक हैं। वहीं, एलए नाइट भी मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े बेबीफेस स्टार्स में से एक बन चुके हैं। देखा जाए तो WWE में अक्सर बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को नहीं मिलता है।यही कारण है कि अगर Fastlane 2023 में एलए नाइट vs जॉन सीना मैच बुक होता है तो यह किसी ड्रीम मैच से कम नहीं होगा। यह देखना मजेदार होगा कि इस संभावित मुकाबले में दर्शक जॉन सीना और एलए नाइट में से किसे ज्यादा चीयर करते हैं। इस बात पर भी निगाहें होंगी कि एलए नाइट इस मैच में जॉन सीना को हराने का कारनामा कर पाते हैं या नहीं।