Fastlane 2023: WWE ने हाल ही में फास्टलेन (Fastlane) 2023 का आयोजन किया। इस साल Fastlane की शुरुआत अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच के जरिए हुई। वहीं, इस इवेंट का अंत वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) vs शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) के लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच के जरिए हुआ।Fastlane में कार्लिटो की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली और पैट मैकेफी भी शो में नज़र आए। इन सब चीज़ों की वजह से यह इवेंट काफी खास बन गया लेकिन इसके साथ ही शो में कुछ गलतियां देखने को मिलीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Fastlane 2023 में देखने को मिलीं।4- WWE Fastlane 2023 में Jade Cargill का शो में इस्तेमाल नहीं होना View this post on Instagram Instagram Postजेड कार्गिल Fastlane 2023 के दौरान WWE में बैकस्टेज मौजूद थीं और उनके इस इवेंट में उपस्थित होने की बात काफी पहले रिपोर्ट में बता दी गई थी। कार्गिल पार्किंग लॉट में दिग्गज ट्रिपल एच से मिलती हुई दिखाई दी थीं। पूर्व AEW सुपरस्टार इस दौरान अपने इन-रिंग गियर में थीं इसलिए ऐसा लगा था कि उनका शो में इस्तेमाल किया जा सकता है।Fastlane 2023 में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। इस इवेंट में जेड कार्गिल का इस्तेमाल नहीं किए जाने से कई फैंस काफी निराश हैं। यह शो में हुई बड़ी गलती थी और WWE को Fastlane में जेड कार्गिल को कम-से-कम खुद को फैंस के सामने इंट्रोड्यूस करने का मौका देना चाहिए था।3- WWE Fastlane 2023 में अधिकतर हील सुपरस्टार्स का अपने मैच हार जाना View this post on Instagram Instagram PostWWE ने Fastlane में केवल 5 मैचों का ऐलान किया और इन मैचों में बेबीफेस सुपरस्टार्स का दबदबा देखने को मिला। इयो स्काई को छोड़ दिया जाए तो इस इवेंट में बाकी हील सुपरस्टार्स को अपने मैचों में हार का सामना करना पड़ा। यह कहना गलत नहीं होगा कि हील स्टार्स के लिए यह इवेंट काफी बेकार साबित हुआ।इस इवेंट में बॉबी लैश्ले & स्ट्रीट प्रॉफिट्स और फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट की हार चौंकाने वाली थी। वहीं, शिंस्के नाकामुरा पूरी जी-जान लगाने के बाद भी सैथ रॉलिंस को हरा नहीं पाए। इसके अलावा रोमन रेंस के भाइयों सोलो सिकोआ & जिमी उसो को भी बड़ी हार का सामना करना पड़ा।2- WWE Fastlane 2023 में Carlito को मैच में ज्यादा समय बिताने का मौका नहीं मिलना View this post on Instagram Instagram Postइस साल Fastlane में रे मिस्टीरियो & सैंटोस इस्कोबार ने टैग टीम मैच में बॉबी लैश्ले & स्ट्रीट प्रॉफिट्स का सामना किया। रे & सैंटोस इस मुकाबले में अपने तीसरे पार्टनर के बिना उतरे। इस मैच में एक वक्त इस्कोबार धराशाई हो गए और इस वजह से यूएस चैंपियन रिंग में अकेले पड़ गए।इसके बाद कार्लिटो ने चौंकाने वाली वापसी करके रे मिस्टीरियो से टैग ले लिया और वो बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे। इस मैच में कार्लिटो को ज्यादा समय बिताने का मौका नहीं मिला और उनकी रिंग में एंट्री के कुछ मिनट के अंदर ही यह मैच समाप्त हो गया था। देखा जाए तो कार्लिटो काफी लंबे समय बाद मैच लड़ रहे थे इसलिए उन्हें इस मुकाबले में थोड़ा और समय बिताने का मौका मिलना चाहिए था।1- WWE Fastlane 2023 में Damian Priest का Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन नहीं करना View this post on Instagram Instagram Postडेमियन प्रीस्ट & फिन बैलर Fastlane 2023 में कोडी रोड्स & जे उसो के हाथों अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप हार गए। इसके बाद ऐसा लगा कि डेमियन प्रीस्ट वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके नए चैंपियन बन सकते हैं। इस इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में डिफेंड की गई थी और सैथ रॉलिंस यह मैच जीत गए थे।भले ही, शिंस्के नाकामुरा मैच नहीं जीत पाए लेकिन उन्होंने मुकाबले में सैथ की हालत काफी खराब कर दी थी। अगर डेमियन प्रीस्ट मुकाबले के बाद वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन पर कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते तो वो आसानी से मैच जीतकर टाइटल हासिल कर सकते थे। प्रीस्ट ने ऐसा नहीं किया और इतने बड़े मौके को हाथ से जाने दिया।