WWE Fastlane में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए होने वाले लास्ट-मैन स्टैंडिंग मैच के नियम और जीत के तरीकों के बारे में जानिए

seth rollins shinsuke nakamura fastlane 2023
Fastlane में होने वाले लास्ट-मैन स्टैंडिंग मैच के नियम

WWE: WWE Fastlane 2023 का मैच कार्ड पूरा हो चुका है, जिसमें जॉन सीना (John Cena), रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) और शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) समेत कई बड़े सुपरस्टार्स के मैचों को शामिल किया गया है। इस बीच मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को शिंस्के नाकामुरा (शिंस्के नाकामुरा) के खिलाफ लास्ट-मैन स्टैंडिंग मैच में अपनी बेल्ट को डिफेंड करना होगा। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं इस लास्ट-मैन स्टैंडिंग मैच के नियम और इसमें जीत के तरीकों के बारे में।

Ad

WWE में लास्ट-मैन स्टैंडिंग मैच के नियम और इसमें जीत के तरीके

Ad

लास्ट मैन स्टैंडिंग एक हार्डकोर स्टाइल मैच है, जिसमें कोई रेसलर तभी जीत सकता है जब उनका प्रतिद्वंदी रेफरी के 10-काउंट पूरे होने तक पैरों पर खड़ा ना हो पाए। 10-काउंट कहीं भी शुरू किए जा सकते हैं, इसलिए इस तरह के मैचों में रिंग से बाहर फाइटिंग का देखा जाना आम बात है।

वहीं नियमों के अनुसार लास्ट-मैन स्टैंडिंग मैच में खतरनाक हथियारों के इस्तेमाल पर भी कोई रोक नहीं होती, फिर चाहे वो स्टील चेयर हो, लैडर या फिर टेबल। सैथ रॉलिंस vs शिंस्के नाकामुरा WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच का अंत तभी हो पाएगा जब उनमें से कोई एक नॉकआउट होकर अपने पैरों पर खड़ा ना होने की स्थिति में पहुंच जाएगा।

आपको याद दिला दें कि शिंस्के नाकामुरा और सैथ रॉलिंस की दुश्मनी तब शुरू हुई थी जब अगस्त महीने के एक Raw एपिसोड में जापानी रेसलर ने रॉलिंस पर अटैक कर हील टर्न लिया था। उसके बाद जापानी रेसलर ने रॉलिंस की पत्नी और बेटी का जिक्र करते हुए इस दुश्मनी को पर्सनल लेवल पर ले जाने की कोशिश की है।

इससे पूर्व रॉलिंस ने Payback 2023 में जापानी रेसलर को हराकर अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था, लेकिन उस मैच के बाद नाकामुरा ने चैंपियन पर खतरनाक तरीके से अटैक कर दिया था। उसके बाद रॉलिंस ने कई बार नाकामुरा के खिलाफ रीमैच की मांग की और अब आखिरकार उन्हें Fastlane 2023 में अपना बदला पूरा करने का मौका मिला है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन इस बार नाकामुरा के माइंड गेम्स से निपटने में सफल रहते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications