Drew Mcintyre & Mandeep Singh: WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के प्रमुख बल्लेबाज मनदीप सिंह (Mandeep Singh) की जमकर तारीफ की है और साथ ही उन्हें आगामी सीजन के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं।IPL 2023 के लिए KKR ने मनदीप सिंह को अपनी टीम में शामिल किया था और वो WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर के फैन भी हैं। हाल ही में WWE India ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर स्कॉटिश वॉरियर ड्रू मैकइंटायर की एक वीडियो पोस्ट की है। इसमें पूर्व चैंपियन ने मनदीप को शुक्रिया कहते हुए कहा,"नमस्ते मनदीप सिंह। मैं स्कॉटिश ड्रू मैकइंटायर। मैं आपका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। IPL विश्व की सर्वश्रेष्ठ लीग है और आप अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं। आप कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए आगामी सीजन में अपना दबदबा दिखाइए। वॉरियर स्पिरिट के साथ खेलिए और अपना बेस्ट दीजिए।"आप इस वीडियो को यहां देख सकते हैं:WWE India@WWEIndia#WWE Superstar @DMcIntyreWWE shares a message for @KKRiders' @mandeeps12 ahead of #IPL and #WrestleMania! #WMGoesFilmy #WWENowIndia #WWEAdda #SonySportsNetwork1139#WWE Superstar @DMcIntyreWWE shares a message for @KKRiders' @mandeeps12 ahead of #IPL and #WrestleMania! #WMGoesFilmy #WWENowIndia #WWEAdda #SonySportsNetwork https://t.co/V0mwoMfAzXआपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब पूर्व चैंपियन ने भारतीय क्रिकेटर्स को लेकर कोई पोस्ट किया है। इससे पहले वो सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली की जबरदस्त पारियों की तारीफ कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने ऋषभ पंत को भी जल्द ही स्वस्थ होने के लिए अपनी बेस्ट विश भी दी थी। इसके अलावा मनदीप सिंह भी WWE के बहुत बड़े फैन हैं और उन्होंने Elimination Chamber 2023 में रोमन रेंस vs सैमी ज़ेन मैच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी।WWE WrestleMania 39 में आईसी चैंपियनशिप मैच का हिस्सा होने वाले हैं Drew Mcintyreड्रू मैकइंटायर इस समय अगले हफ्ते होने वाले WrestleMania 39 की तैयारी कर रहे हैं। वो आईसी चैंपियनशिप के लिए होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा होने वाले हैं। उनके अलावा इस मुकाबले में आईसी चैंपियन गुंथर और शेमस भी हिस्सा होने वाले हैं। पिछले हफ्ते इस मुकाबले को ऑफिशियल किया गया है।WWE WrestleMania@WrestleManiaIntercontinental Champion @Gunther_AUT will defend his #ICTitle in a Triple Threat Match against @DMcIntyreWWE and @WWESheamus at #WrestleMania!7219971Intercontinental Champion @Gunther_AUT will defend his #ICTitle in a Triple Threat Match against @DMcIntyreWWE and @WWESheamus at #WrestleMania! https://t.co/gGB7iojgiVSmackDown के हालिया एपिसोड में भी मैकइंटायर ने गुंथर पर क्लेमोर किक लगा दी थी। वैसे भी कंपनी में मैकइंटायर ने काफी समय से कोई चैंपियनशिप नहीं जीती है और उनकी नज़र साल के सबसे बड़े इवेंट में अपने टाइटल के सूखे को खत्म करने पर होगी। हालांकि उनके लिए यह चुनौती बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाली है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।