"मुझे इससे फर्क नहीं पड़ेगा" - WWE दिग्गज ने Fastlane 2023 के धमाकेदार चैंपियनशिप मैच की बुकिंग को लेकर क्रिएटिव टीम को लताड़ा

seth rollins shinsuke nakamura fastlane 2023
दिग्गज ने Fastlane के मैच को लेकर दिया बड़ा बयान

WWE: WWE में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) की वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप फिउड कई हफ्तों से बड़े आकर्षण का केंद्र बनी हुई है और अब फास्टलेन (Fastlane 2023) के लिए उनके लास्ट-मैन स्टैंडिंग मैच का ऐलान कर दिया गया है। अब कंपनी के पूर्व हेड राइटर विंस रूसो (Vince Russo) ने इस स्टोरीलाइन की बुकिंग को लेकर नाराजगी जताई है।

Ad

Writing With Russo पॉडकास्ट पर विंस रूसो ने बताया कि एक फैन के तौर पर उन्हें नाकामुरा vs रॉलिंस फिउड ज्यादा मनोरंजक नहीं लगी है। Fastlane में उनका लास्ट-मैन स्टैंडिंग मैच होना है, लेकिन विंस ने इस स्टोरीलाइन की आलोचना करते हुए कहा:

"इस स्टोरीलाइन के बारे में कुछ अच्छा कह पाना मुश्किल है। मैं सच कह रहा हूं कि एक फैन के तौर पर मुझे फर्क नहीं पड़ता कि इस मैच में क्या होने वाला है। मुझे फर्क इसलिए नहीं पड़ेगा क्योंकि उन्होंने इसे ज्यादा मनोरंजक बनाने का प्रयास नहीं किया है। इस कहानी को केवल इस तथ्य पर बिल्ड किया गया है कि नाकामुरा को रॉलिंस की बैक इंजरी के बारे में जानकारी है।"

youtube-cover
Ad

WWE Payback 2023 में Shinsuke Nakamura को हरा चुके हैं Seth Rollins

youtube-cover
Ad

आपको याद दिला दें कि सैथ रॉलिंस और शिंस्के नाकामुरा की वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप स्टोरीलाइन तब शुरू हुई थी जब जापानी रेसलर ने अगस्त महीने के एक Raw एपिसोड में रॉलिंस पर अटैक करते हुए हील टर्न लिया था। इस बीच नाकामुरा ने कहा था कि वो रॉलिंस की उस बैक इंजरी के बारे में जानते हैं जो उन्हें कई सालों से परेशान कर रही है।

उनका WWE Payback 2023 में चैंपियनशिप मैच बुक किया गया, जहां उनके बीच बहुत जबरदस्त टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंत में रॉलिंस ने पिन के जरिए जीत हासिल कर अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था। वहीं मैच के बाद नाकामुरा ने मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन पर अटैक करते हुए इस दुश्मनी के जारी रहने के संकेत दिए थे।

उसके बाद भी जापानी रेसलर ने रॉलिंस के परिवार का जिक्र करते हुए उनपर तंज कसे हैं। चूंकि ये दुश्मनी पर्सनल लेवल पर जा पहुंची है, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि क्या Fastlane में बड़ी जीत दर्ज कर रॉलिंस इस दुश्मनी का अंत करने में सफल रहेंगे या नहीं

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications